Battle Of Galwan Movie: शूटिंग खत्म होने के बाद सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान में नया ट्विस्ट

Published : Jan 27, 2026, 04:48 PM IST
salman khan battle of galwan latest update new twist release date star cast

सार

सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान पर चर्चा हो रही है। बताया गया था कि मूवी की शूटिंग हो चुकी है और ये रिलीज के लिए भी तैयार है। वहीं, जो ताजा जानकारी सामने आ रही है, उसकी मानें तो फिल्म की दोबारा शूटिंग की जा रही है। इसके पीछे की वजह का भी खुलासा हुआ है।

सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान देखने के लिए फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। बता दें कि ये एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जिसके डायरेक्टर अपूर्व लाखिया है। हाल ही में फिल्म का गाना मातृभूमि.. रिलीज किया गया था, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और इसे खूब पसंद भी किया गया। इसी बीच फिल्म को लेकर ताजा जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इसकी शूटिंग दोबारा शुरू हुई है, जबकि शूट पूरा हो चुका है। कहा जा रहा है कि सलमान शूटिंग सेट पर पहुंच चुके हैं।

क्यों दोबारा शूट हो रही सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान, डायरेक्टर अपूर्व लाखिया और टीम इन दिनों फिल्म के पैचवर्क पर काम कर रही हैं। उसी समय पर फिल्म में नए सीन एड करने के लिए कुछ एक्शन सीन्स शूट किए जाएंगे। शूटिंग का ये 15 दिन का शेड्यूल है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का पैचवर्क किया जाना था। एक्स्ट्रा सीन्स इसलिए शूट किए जा रहे हैं क्योंकि सलमान और मेकर्स को लगा कि फिल्म के नैरेटिव के लिए ये सीन जरूरी हैं और ये अलग प्रभाव डालेंगे। बताया जा रहा है कि सलमान कोई भी कमी नहीं चाहते हैं और उनका मानना है कि बैटल ऑफ गलवान दर्शकों के लिए एक शानदार एक्सपीरियंस होना चाहिए।

ये भी पढ़ें... रणदीप हुड्डा की पत्नी की गोदभराई की 5 PHOTOS, बेबी बंप के साथ दिखा ग्लैमर का तड़का

 

फिल्म बैटल ऑफ गलवान के बारे में

फिल्म बैटल ऑफ गलवान में सलमान खान कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का रोल प्ले कर रहे हैं। ये फिल्म इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3 बुक पर बेस्ड है। फिल्म में उनके साथ चित्रागंदा लीड रोल में हैं। गोविंदा इस मूवी में कैमियो करते नजर आएंगे। ये फिल्म 15 जून, 2020 की घटनाओं पर आधारित है, जब लद्दाख की गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना के साथ लड़ाई लड़ी थी। इसकी कहानी में 15 हजार फीट की ऊंचाई पर हुए संघर्ष के दौरान सैनिकों के बलिदान और वीरता को दिखाया जाएगा। फिल्म को 200 करोड़ के बजट में बनाया गया है। इसके प्रोड्यूसर सलमान है और मूवी को सलमान खान फिल्म्स और जियो स्टूडियोज के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म इसी साल ईद के मौके पर 17 अप्रैल को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें... 1000Cr क्लब में धुरंधर का धमाका! देश की चौथी फिल्म, बाकी 3 के नाम जानकर चौंकेंगे

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Kavya Gowda: कौन है काव्या गौड़ा जिनके पति पर चाकू से जानलेवा हमला, बेंगलुरू के बड़े बिजनेसमैन
अनुपमा की 'राही' का होनेवाला दूल्हा कौन, कैसे एक 'कॉल' से शुरू हुई लव स्टोरी