King Release Date: कब रिलीज होगी शाहरुख़ खान की फिल्म 'किंग'? सामने आई तारीख

Published : Jan 19, 2026, 09:28 AM IST

शाहरुख़ खान के फैन्स बीते तीन साल से उनकी बड़े पर्दे पर वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं। उनकी नई फिल्म 'किंग' का ऐलान हो चुका है और इसका टीजर भी आ चुका है। और अब इसकी रिलीज डेट भी सामने आई है, जो SRK के फैन्स के लिए बड़ा सरप्राइज हो सकती है।

PREV
15
Shah Rukh khan Movie King कब होगी रिलीज?

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख़ खान की फिल्म 'किंग' के निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट लॉक कर दी है। बताया जा रहा है कि फिल्म को इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, अभी आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।

25
डिस्ट्रीब्यूटर्स और एग्जिबिटर्स को बताई गई 'किंग' की रिलीज डेट!

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही 'किंग' की रिलीज डेट के बारे में फिल्म एग्जिबिटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स को इत्तला कर दिया गया है।कथिततौर परा उन्हें बताया गया है कि यह फिल्म 25 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि मेकर्स जल्दी ही इसका आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Dhurandhar 2 Teaser Release Date: कब आएगा रणवीर सिंह 'धुरंधर 2' का टीजर? हो गया खुलासा

35
King में शाहरुख़ खान पहली बार बेटी सुहाना के साथ

'किंग' वह पहली फिल्म होगी, जिसमें शाहरुख़ खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जाता है कि पहले सुहाना फिल्म में लीड रोल कर रही थीं और शाहरुख़ इसमें कैमियो करने वाले थे। सुजॉय घोष इसे डायरेक्ट कर रहे थे। हालांकि, बाद में कुछ ऐसा हुआ कि सुजॉय फिल्म से बाहर हो गए और सिद्धार्थ आनंद ने इसकी कमान संभाली। प्रोजेक्ट बड़ा हुआ और शाहरुख़ खान के लीड रोल वाला बन गया। हालांकि, सुहाना का अभी भी फिल्म में प्रमुख किरदार है।

45
2025 में आया था 'किंग' का टीजर

'किंग' का टीजर 2 अक्टूबर 2025 को शाहरुख़ खान के 60वें जन्मदिन पर जारी किया गया था। इसके साथ ही फिल्म के टाइटल का भी आधिकारिक ऐलान हुआ था। टीजर में शाहरुख़ खान के 'साल्ट एंड पेपर' स्टाइल के बाल ख़ूब चर्चा का विषय बने थे। इसके अलावा उनका डॉन का किरदार भी सुर्ख़ियों में रहा था।

यह भी पढ़ें : Border 2 से 23 जनवरी को भिड़ेंगी ये 18 फ़िल्में, इनमें 2 ब्लॉकबस्टर फिर से हो रहीं रिलीज!

55
King Movie Star Cast

शाहरुख़ खान स्टारर 'किंग' में उनके और उनकी बेटी सुहाना खान के अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी और रानी मुखर्जी की भी अहम् भूमिका होगी। बता दें कि शाहरुख़ खान को पिछली बार दिसंबर 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'डंकी' में देखा गया था। राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज प्रदर्शन किया था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories