सोनाक्षी सिन्हा ने इस तरह बयां किया बिग सीक्रेट, डायमंड रिंग दिखाकर किया इशारा, देखें कौन है वो

सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha ) की हालिया पोस्ट से उनके फैंस आश्चर्यचकित रह गए हैं। सभी को यकीन हो गया है कि एक्ट्रेस  ने सगाई कर ली है। आखिरकार, ये बड़ा रहस्य सामने आ गया है, देखें डायमंड रिंग दिखाने के क्या हैं मायने... 
 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sonakshi Sinha told a big secret in this way :  सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha ) बॉलीवुड की मोस्ट बैचलर एक्ट्रेस हैं। उनके फैंस को लंबे समय से खुशखबरी का इंतजार है। वहीं बीते दिनों ने इन अटकलों को खुद हवा दे दीहै। सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं इसमें ये एक्ट्रेस एक बड़े डायमंड रिंग को पहने हुए दिख रही है। 

 


इस पिक के साथ  उन्होंने कैप्शन भी दिया है, “मेरे लिए बड़ा दिन !!! (“BIG day for me!!!) मेरे सबसे बड़े सपनों में से एक सच हो रहा है ... और मैं इसे YouUUU के साथ शेयर करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती, मैं विश्वास नहीं कर सकती कि यह SO EZI था !!!!" इन तस्वीरों में उनके साथ एक युवक भी मौजूद था, हालांकि उसका चेहरा नहीं दिख रहा है। सोनाक्षी के फैंस को यही लगा कि उनकी एंगेजमेंट हो गई है। 

 

 शादी के बंधन में बंधने जा रही है एक्ट्रेस !
दरअसल सोनाक्षी का ये बड़ा राज सामने आ ही गया है। एक्ट्रेस ने प्रेस-ऑन नेल्स (press-on nails) का अपना ब्रांड लॉन्च किया है।  दरअसल उनकी वो पोस्ट एक ब्रांड के प्रमोटन के लिए थी। उन्होंने उसी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “Ladies… क्या आप मेरे साथ हॉट गर्ल समर और #NAILIT को कैरी करने के लिए तैयार हैं ???? @itssoezi। ” वीडियो में सोना नाखूनों के कुछ खूबसूरत शेड्स दिखाती है और यह बहुत ही ग्लैमरस वीडियो है। इस पोस्ट, के पहले जिस तरह सोनाक्षी ने भूमिका बनाई थी, उससे  सभी को लग रहा था कि ये एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधने जा रही है। 

 

महत्वपूर्ण फिल्मों में निभा रहीं किरदार 
सोनाक्षी की फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस के पास Double XL और काकुड़ा ( Kakuda) जैसी फिल्में हैं। वह अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज दहाड़  (web series Dahaad ) में भी नजर आएंगी। कहा तो ये भी जा रहा है कि वे  संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bhansali’s) की वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं। इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य