साउथ एक्टर ने यूट्यूबर के घर में घुसकर दी धमकी, कहा- वीडियो हटा नहीं तो..

Published : Aug 05, 2023, 05:32 PM ISTUpdated : Aug 05, 2023, 05:42 PM IST
actor shree bala

सार

अजु एलेक्स 'चेकुथन' नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं, वे सोशल इश्यु  पर वीडियो क्रिएट करके पोस्ट करते हैं। आरोप के मुताबिक एक्टर बाला उनके दोस्त अपार्टमेंट में ज़बरदस्ती घुस आए थे । इस दौरान उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की ।  

एंटरटेनमेंट डेस्क : कोच्चि में एक एक्टर पर घर में घुसकर धमकी देने और तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है । एक्टर श्रीबाला ( actor shree bala ) पर एक यूट्यूबर और उसके दोस्त ने अपार्टमेंट में घुसकर कथित तौर पर धमकी देने का मामला दर्ज कराया है । अजु एलेक्स  ( aju alex )  'चेकुथन' (  chekuthan ) नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं, वे सोशल इश्यु पर वीडियो क्रिएट करके पोस्ट करते हैं। आरोप के मुताबिक एक्टर बाला उनके दोस्त अपार्टमेंट में ज़बरदस्ती घुस आए थे । इस दौरान उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की । इस दौरान वो तो मौजूद नहीं थे, लेकिन अपार्टमेंट में उनका दोस्त मोहम्मद अब्दुल खादर था । 

यूट्यूबर और उसके दोस्त खदार ने पुलिस को ये शिकायत की है कि श्रीबाला ने यूट्यूबर को धमकी दी कि यदि वह हाल ही में  एक्टर के  खिलाफ पोस्ट किए गए अपने कुछ वीडियो को नहीं हटाता है तो उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है। ।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपियों ने उनके घर को तहस-नहस कर दिया, कमरे में रखे सामान को भी नुकसान पहुंचाया है । थ्रीक्काकारा पुलिस ने कहा कि श्री बाला, उनके साथ इस अपार्टमेंट में पहुंचे तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि एक्टर और उसके साथियों के खिलाफ आपराधिक धमकी और घर में बलपूर्वक घुसने का मामला दर्ज किया गया है।

श्रीबाला ने फेसबुक पर किया था सबक सिखाने का पोस्ट

हालांकि, एक्टर श्रीबाला ने शनिवार को यूट्यूबर द्वारा लगाए गए आरोप को सिरे से नकार दिया है। बाला ने कहा कि उन्होंने किसी को धमकी नहीं दी है। वहीं एक फेसबुक पोस्ट में, श्री बाला ने दावा किया कि उनका एक्शन यूट्यूबर द्वारा अपने वीडियो में इस्तेमाल की गई बेहद आपत्तिजनक कंटेंट और अपमानजनक भाषा के खिलाफ थी । बाला ने इस अपार्टमेंट तक पहुंचे की एक क्लिप भी शेयर की थी । पुलिस ने एक्टर को थाने में पेश होने की बात कही है ।

ये भी पढ़ें-

Breaking News : एक्ट्रेस से बिजनेसमैन ने किया रेप, आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर रही मुंबई पुलिस

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस