'हिन्दू होने का सबूत दिखाओ..' मदुरै मीनाक्षी मंदिर में एक्ट्रेस को रोका

Published : Aug 27, 2024, 11:18 AM ISTUpdated : Aug 27, 2024, 12:12 PM IST
south-actress-namitha-stopoed-entering-madurai-meenakshi-amman-temple

सार

तमिलनाडु के प्रसिद्ध मदुरै मीनाक्षी मंदिर गए जाने-माने अभिनेत्री नमिता ने आरोप लगाया है कि मंदिर के कर्मचारियों ने उनसे हिंदू होने का सबूत मांगा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

मदुरै: तमिलनाडु के प्रसिद्ध मदुरै मीनाक्षी मंदिर गए जाने-माने अभिनेत्री नमिता ने आरोप लगाया है कि मंदिर के कर्मचारियों ने उनसे हिंदू होने का सबूत मांगा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

‘मैं हिंदू धर्म की हूं। तिरुपति में एक हिंदू व्यक्ति से शादी की थी। श्रीकृष्ण नाम का एक बेटा है। लेकिन मुझे मीनाक्षी मंदिर में आने पर हिंदू होने का प्रमाण पत्र दिखाने को कहा गया और दुर्व्यवहार करते हुए दर्शन से रोका गया। अपने जीवन में मैंने कभी ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया', उन्होंने कहा।

 

‘हालांकि, बाद में सफाई देने और माथे पर कुमकुम लगाने के बाद उन्होंने मुझे दर्शन करने दिया', अभिनेत्री ने कहा।

हालांकि, नमिता के आरोपों को खारिज करते हुए, मंदिर प्रबंधन ने कहा, 'नमिता ने मास्क पहना हुआ था। इसलिए उन्हें रोककर पूछा गया कि क्या वह हिंदू हैं। सफाई देने के बाद माथे पर कुमकुम लगाकर उन्हें दर्शन करने की अनुमति दे दी गई।'

PREV

Recommended Stories

प्रभास की The Raja Saab को OTT डील में बड़ झटका, बिगड़ गया कमाई का गणित
यश की Toxic से सामने आया कियारा आडवाणी का FIRST LOOK, किरदार के नाम का भी खुलासा