
Film Good Bad Ugly OTT Release Date: साउथ एक्टर अजित कुमार (Ajith Kumar) और तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) की फिल्म गुड बैड अग्ली (Good Bad Ugly) ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया। फिल्म ने बंपर कमाई भी की। इस धांसू एक्शन कॉमेडी फिल्म के लिए फैन्स क्रेजी भी दिखे। इसी बीच फिल्म को लेकर एक जोरदार खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि अजित की फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर दस्तक देने की तैयारी में है। मूवी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, इसकी जानकारी और डेट सामने आ गई है।
बंपर कमाई करने वाली अजित कुमार की फिल्म Good Bad Ugly को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है, उस हिसाब से फिल्म 8 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। नेटफ्लिक्स पर गुड बैड अग्ली तमिल के अलावा हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालाम भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। बता दें कि 10 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म गुड बैड अग्ली को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले थे, इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। फिल्म में अजित कुमार के अलावा तृषा कृष्णन, अर्जुन दास, सुनील, कार्तिकेय देव, प्रिया प्रकाश वारियर, प्रभु, प्रसन्ना, टिन्नू आनंद और रघु राम लीड रोल में हैं। इनके अलावा मूवी में जैकी श्रॉफ, सिमरन, शाइन टॉम चाको, राहुल देव, उषा उत्थुप, योगी बाबू और सयाजी शिंदे का कैमियो है। बता दें कि इससे पहले अजित की फिल्म विदामुयार्ची रिलीज हुई थी। इसे भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिलहाल उनके पास अभी किसी मूवी का ऑफर नहीं है।
फिल्म Good Bad Ugly के डायरेक्टर अदिक रविचंद्रन है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो गुड बैड अग्ली ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 180.42 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 246.15 करोड़ की कमाई की है। गुड बैड अग्ली साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म है। पहले नंबर पर विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा है, जिसने 807.40 करोड़ का बिजनेस किया। दूसरे नंबर पर मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म एल2:एम्पुरान है, जिसने 265 करोड़ कमाए।