Coolie Box Office Report: रजनीकांत की फिल्म 'कुली' की कमाई में दूसरे दिन कुछ गिरावट आई। यहां तक कि इसने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' से कम कलेक्शन किया। फिर भी दो दिन की कमाई के मामले में यह 'वॉर 2' से आगे हैं।
लोकेशन कनगराज के निर्देशन में बनी 'कुली' की कमाई में पहले दिन (गुरुवार, 14 अगस्त) के मुकाबले दूसरे दिन (शुकवार, 15 अगस्त) लगभग 15. 76 फीसदी की गिरावट आई है। इस एक्शन ड्रामा को स्वतंत्रता दिवस का जो फायदा मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल सका। हालांकि, दूसरे दिन भी इस फिल्म ने 50 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए लगभग 54.75 करोड़ रुपए कूट डाले। जबकि, वॉर 2 ने पहले दिन 52 करोड़ कमाने के बाद दूसरे दिन 57.35 करोड़ रुपए कमाए।
भारत में 'कुली' का पहले दिन का कलेक्शन लगभग 65 करोड़ रुपए रहा था। दो दिन में फिल्म की कुल कमाई करीब 119.75 करोड़ रुपए पहुंच गई है। 'कुली' की दो दिन की कमाई इसी के साथ रिलीज हुई 'वॉर 2' से लगभग 10.4 करोड़ रुपए ज्यादा है। बताते चलें कि 'वॉर 2' ने दो दिन में लगभग 109.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन भारत में किया है।
वर्ल्डवाइड 200 करोड़ के पार पहुंचा 'कुली' का कलेक्श
'कुली' भारत ही नहीं, ओवरसीज मार्केट में भी बंपर कमाई कर रही है। पहले दिन इस फिल्म ने विदेशों से 75 करोड़ रुपए कूटे थे, जिसके चलते एक दिन का इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 153.50 करोड़ रुपए हो गया था। दो दिन की कमाई के बाद इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 245 करोड़ रुपए हो गया है। इसमें 103.25 करोड़ रुपए फिल्म ने ओवार्सीन मार्केट से कमाए हैं।
45
रजनीकांत की पिछली ब्लॉकबस्टर से ज्यादा कमा रही 'कुली'
'कुली' की कमाई की स्पीड रजनीकांत की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जेलर' के मुकाबले काफी ज्यादा है। 2023 में रिलीज हुई 'जेलर' को 100 करोड़ क्लब में पहुंचने में तीन दिन लगे थे और इसकी तीन दिन की कमाई 108.4 (48.35+25.75+34.3) करोड़ रुपए रुपए रही थी। यानी ‘जेलर’ ने जो कमाई तीन दिन में की थी, उससे ज्यादा 'कुली' दो दिन में ही कूट चुकी है।
55
'कुली' का बजट कितना है?
सन पिक्चर्स के बैनर तले 'कुली' का निर्माण कलानिधि मारण ने किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ से 400 करोड़ रुपए है। यानी यह फिल्म दो दिन में ही बजट की लगभग एक तिहाई रकम की रिकवरी कर चुकी है।