OTT पर वैसे तो आए दिन कोई ना कोई फिल्म आती रहती है। लेकिन कभी-कभी कुछ फ़िल्में ऐसी आ जाती हैं, जो सोचने को मजबूर कर देती हैं। ऐसी ही एक फिल्म कुछ महीने पहले नेटफ्लिक्स पर आई है। 2.29 घंटे की यह फिल्म ऐसी है, जिसकी एंडिंग देख आपका दिमाग चकरा जाएगा।
हम बात कर रहे हैं तेलुगु फिल्म 'कोर्ट : स्टेट वर्सेस नोबॉडी' की। यह तेलुगु फिल्म है, जिसका निर्देशन राम जगदीश ने किया है। यह उनकी पहली फिल्म है। 'हिट 3' जैसी फिल्मों में बतौर लीड एक्टर दिखे नानी ने प्रशांति टिपिनेनी के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में प्रियदर्शी पुलिकोंडा, पी. साई कुमार और शिवाजी जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण रोल निभाए हैं।
25
क्या है 'कोर्ट : स्टेट वर्सेस नोबॉडी' की कहानी?
फिल्म की कहानी 19 वर्षीय चंद्रशेखर उर्फ़ चंदू (हर्ष रोशन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिस पर 17 साल की जाबिली (श्रीदेवी अपल्ला) के रेप का आरोप है। खास बात यह है कि चंदू और जाबिली एक-दूसरे से प्यार करते हैं। फिर भी चंदू पर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज होता है। और मामला जजमेंट तक पहुंच जाता है। लेकिन फैसले वाले दिन एडवोकेट सूर्या तेजा (प्रियदर्शी पुलिकोंडा) लड़के की तरफ से केस लड़ने आते हैं और पांसा पलट देते हैं। फिल्म फिल्म की एंडिंग सोचने को मजबूर कर देती है।
35
IMDB पर 'कोर्ट : स्टेट वर्सेस नोबॉडी' की रेटिंग?
'कोर्ट : स्टेट वर्सेस नोबॉडी' को IMDB पर 10 से 7.9 स्टार मिले हैं। वहीं बुक माय शो पर इस फिल्म को 10 में से 9.5 स्टार मिले हैं, जो अपने आपमें बड़ी बात है।
45
कितने में बनी 'कोर्ट : स्टेट वर्सेस नोबॉडी'?
रिपोर्ट्स की मानें तो 'कोर्ट : स्टेट वर्सेस नोबॉडी' का निर्माण महज 4-5 करोड़ रुपए में हुआ है। यह फिल्म 14 मार्च 2025 को थिएटर्स में आई थी और इसे ना केवल क्रिटिक्स, बल्कि दर्शकों का भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने भारत में नेट 39.35 करोड़ रुपए और दुनियाभर में ग्रॉस 56 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
55
OTT पर कहां देख सकते हैं 'कोर्ट'?
'कोर्ट : स्टेट वर्सेस नोबॉडी' नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। यह 11 अप्रैल 2025 से इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसे यहां तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी देख सकते हैं। फिल्म हिंदी और अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ उपलब्ध है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।