Devara Part 1 First Monday Box Office : 'मंडे टेस्ट' में 69% की गिरावट

जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी। फिल्म ने पहले तीन दिनों में शानदार कमाई की, लेकिन क्या यह सिलसिला पहले सोमवार को भी जारी रहा?

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस समय तेलुगु फिल्में धूम मचा रही हैं। बाहुबली से शुरू हुआ पैन इंडियन सफर बिग कैनवास तेलुगु फिल्मों का अभी भी जारी है। इसका सबसे ताजा उदाहरण है जूनियर एनटीआर स्टारर कोरटाला शिव द्वारा निर्देशित देवरा: पार्ट 1। 27 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चार दिन पूरे कर चुकी है। इसके आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

पहले सोमवार को फिल्म ने कितनी कमाई की, यह जानने के लिए इंडस्ट्री काफी उत्सुक थी। फिल्म को रिलीज से पहले काफी प्रचार मिला था, जो ओपनिंग में भी दिखा। प्रमुख ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के दिन भारत में 82.5 करोड़ रुपये की नेट कमाई की। यह सभी भाषाओं के वर्जन को मिलाकर है। दूसरे दिन शनिवार को यह आंकड़ा 38.2 करोड़ रुपये और तीसरे दिन रविवार को 39.9 करोड़ रुपये रहा। सोमवार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 12.5 करोड़ रुपये (इंडिया नेट) की कमाई की है। यानी रविवार के मुकाबले सोमवार को कलेक्शन में 69 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं। कुछ घंटों में इसमें थोड़ा बहुत बदलाव आ सकता है। लेकिन इतना तय है कि बड़ी गिरावट आई है। 

Latest Videos

सैकनिल्क के ही मुताबिक फिल्म ने पहले चार दिनों में भारत में 173 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, फिल्म को विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मेकर्स ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों का कलेक्शन जारी किया था। मेकर्स ने बताया कि फिल्म ने पहले तीन दिनों में दुनियाभर में 304 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप