एम एस धोनी ( MS Dhoni ) को हाल ही में उनकी साल 1980 की विंटेज कार Rolls-Royce Silver Wraith II ड्राइव करते देखा गया । रांची की सड़कों पर उनकी इस बेहद शानदार कार को देखकर लोग भी ठिठक गए।
एंटरटेनमेंट डेस्क । टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को ब्राडेंड विंटेज गाड़ियों को सहेजने का शौक है। उनके गैराज में दर्जनों कारों और बाइक्स का बेहतरीन कलेक्शन है । धोनी को हाल ही में उनकी साल 1980 की विंटेज कार Rolls-Royce Silver Wraith II ड्राइव करते देखा गया । रांची की सड़कों पर उनकी इस बेहद शानदार कार को देखकर लोग भी ठिठक गए। कई सारे लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वायरल क्लिप में एमएस धोनी को ड्यूल-टोन ब्लू और ब्लैक कलर की सेडान कार में देखा जा सकता है।
फिल्म प्रोड्यूसर बने एमएस धोनी
एमएस धोनी ने अब फिल्म प्रोडक्शन में एंट्री की है। वहीं लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक 'धोनी एंटरटेनमेंट्स' बैनर तले बनने वाली पहली मूवी 'लेट्स गेट मैरिड' में धोनी का एक कैमियो रोल भी हो सकता है।