निर्देशक गुरुप्रसाद की मौत के बाद उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने किसे श्राप दिया था?
निर्देशक गुरुप्रसाद की आत्महत्या अभी भी रहस्य बनी हुई है। तीन-चार दिन पहले उनकी मौत हो गई थी और आज उनका सड़ा हुआ शरीर मिला है, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं। गुरुप्रसाद की मौत की हर पहलू से जांच की जा रही है। इस बीच, उनका तीन साल पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोविड के समय में जब गुरुप्रसाद कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे, तब उन्होंने सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी और कहा था कि मैं जब भी मरूंगा, मेरा श्राप इन्हीं लोगों को लगेगा। यह मेरे आखिरी पलों के आखिरी शब्द हो सकते हैं। मेरे परिवार वालों को कोविड देने वाले येदियुरप्पा, विजयेंद्र, सभी को धन्यवाद कहते हुए वीडियो शुरू करने वाले गुरुप्रसाद ने सभी राजनीतिक दलों पर निशाना साधा था।
मोदी ईमानदार, अच्छे हैं। लेकिन बीजेपी के सभी लोग ईमानदार नहीं हैं, जेडीएस, कांग्रेस में भी बेईमान ही ज्यादा हैं। आपको करोड़ों-करोड़ों का कोई लेखा-जोखा नहीं है। इस दरिद्र जीवन जीने के लिए आपने मुझे कोरोना जैसा तोहफा दिया है, ऐसा गुरुप्रसाद ने वीडियो में कहा था। कोरोना काल में फिल्म इंडस्ट्री को हुई परेशानी के कारण उन्होंने इस तरह गुस्सा जाहिर किया था। कोरोना हुआ तो मैं मर ही जाऊंगा, ऐसा कुछ नहीं है। अगर मैं मर भी गया, तो ये श्राप आपको आखिरी समय तक सताएंगे। मेरे श्राप चोरी, धोखाधड़ी से पैसा कमाने वालों को लगेंगे।
कोरोना से फिल्म इंडस्ट्री मर रही है। एक वायरस आया तो उसे कंट्रोल करने में आप नाकाम रहे। एक लाख टेंट लगाओ, ऐसा सुधाकर को कहा तो कॉमन सेंस नहीं है। सबके घर कोरोना का तोहफा दे दिया है। अब डीके शि की कहानी बहुत कुछ कह सकती है, ऐसा कहते हुए उन्होंने सभी नेताओं पर जमकर हमला बोला। अगर मैं मर गया तो यह सब कहने को नहीं मिलेगा, इसलिए इस वीडियो में कह रहा हूं। मैं मरने से पहले यह कहना चाहता हूं कि सभी राजनेता ईमानदारी से काम करें। कोरोना आने के बाद भी सबक नहीं सीखा तो क्या? आप सभी कोविड के बाद भी व्यापार कर रहे हैं। अभी भी पैसा कमाना ही आपका मकसद है। मेरा श्राप और मेरा दर्द आपको जरूर लगेगा।
यह वीडियो देखने के बाद, आप पता लगाएंगे कि मैं कितना बेईमान हूं, किसको धोखा दिया है, मुझे पता है, ढूंढ लो। मेहनत से कमाई करके अपना कर्ज चुकाने वाले, अपना कर्तव्य निभाने वाले हम लोगों के साथ आप ऐसा कर रहे हैं। आपके लिए करोड़ों कमाना ही सबसे जरूरी हो गया है। मुझे कोरोना देने के लिए आपको श्राप जरूर लगेगा। आप फिल्म इंडस्ट्री के सभी लोगों को मार रहे हैं। हम आदिमानव एक चींटी के बराबर हैं। लेकिन हमारा दिमाग तेज है, इसलिए हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं, ऐसा उन्होंने वीडियो में कहा है। सुपर कन्नड़ फैक्ट नाम के यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो शेयर किया गया था। अब यह वायरल हो रहा है।