वो 4 मूवीज, जिनमें ना विलेन-ना एक्शन थ्रिलर, फिर भी मचा डाला बॉक्स ऑफिस पर तहलका

Published : May 16, 2025, 03:49 PM IST

Low Budget Movies Blockbuster: कई फिल्में ऐसी भी होती जिनका बजट कम हो, जिसमें कोई विलेन या एक्शन-थ्रिलर ना हो, फिर भी ये हिट और ब्लॉकबस्टर होती है। ऐसी भी चार फिल्म तमिल फिल्म इंडस्ट्री की। जानते हैं इनके बारे में... 

PREV
16

यह जरूरी नहीं कि फिल्म का बजट बड़ा है और उसमें नामी स्टार्स हैं, तभी वो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेंगी। कई लो बजट बिना विलेन वाली फिल्म भी तहलका मचा देती हैं।

26

इस पैकेज में आपको तमिल फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी 4 फिल्मों के बारे में बता रहे जो लो बजट तो है ही, साथ ही इनमें ना कोई विलेन है और ना ही किसी तरह का एक्शन थ्रिलर। फिर भी इन मूवीज ने छप्पड़फाड़ कमाई की। आइए, जानते हैं इन फिल्मों के बारे में..

36

डायरेक्टर अबिशन जीविंथ की फिल्म टूरिस्ट फैमिली को काफी पसंद किया। फिल्म में सिमरन, एम शशिकुमार, योगी बाबू,एमएस भास्कर और कमलेश हैं। बता दें कि 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 54.9 करोड़ का बिजनेस किया। इस फिल्म को 31 मई से जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

46

डायरेक्टर राजेश्वर कालीस्वामी फिल्म कुटुम्बस्थान में प्रसन्ना बालचंद्रन, जेन्सन दीवाकर और कोवई गुरुमूर्ति लीड रोल में हैं। बता दें कि इस फिल्म का बजट 8 करोड़ और इसने 25 करोड़ का बिजनेस किया। इस मूवी को ओटीटी जी5 पर देख सकते हैं।

56

डायरेक्टर सी प्रेम कुमार की फिल्म में मेड़गन में कार्थी, अरविंद स्वामी और देवदर्शिनी चेतन लीड रोल में हैं। 30 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 52.5 करोड़ का कारोबार किया। इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

66

डायरेक्टर तमिलहरासन पचमुथु की फिल्म लुब्बर पंधु ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर तहलका मचाया। इस तमिल फिल्म में देवदर्शिनी चेतन, दिनेश और जेन्सन दीवाकर लीड रोल में हैं। 8 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 46.7 करोड़ का कलेक्शन किया। इसे जियोहॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories