सुपरस्टार्स के 8 सबसे बड़े कटआउट, ऊंचाई इतनी कि बन जाएं 10 से 21 मंजिला बिल्डिंग

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन सिनेमा में सुपरस्टार्स की दीवानगी देखते ही बनती हैं। फिर चाहे तमिल सिनेमा हो, तेलुगु सिनेमा हो, कन्नड़ सिनेमा हो या फिर मलयालम सिनेमा। जब सुपरस्टार्स की फ़िल्में रिलीज होती हैं तो उनके ऊंचे-ऊंचे कटआउट लगाए जाते हैं।

Gagan Gurjar | Published : Jul 20, 2024 2:06 PM IST
18

8. बालकृष्ण

जब बालकृष्ण की तेलुगु फिल्म 'एनटीआर : कथानायकुडु' (2019) रिलीज हुई थी, तब उनके फैन्स ने उनका 100 फीट ऊंचा कटआउट लगाया था। यह देश का 8वां सबसे ऊंचा कटआउट कहा जाता है।

28

7. महेश बाबू

महेश बाबू की तेलुगु फिल्म 'Aagadu' 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की रिलीज के वक्त उनका 100 फीट ऊंचा कटआउट लगाया गया था। बालकृष्ण के कटआउट के साथ इसे भी 8वां सबसे ऊंचा कटआउट माना जाता है।

38

6. जूनियर एनटीआर

2010 में जूनियर एनटीआर की तेलुगु फिल्म 'Adhurs' की रिलीज के वक्त उनका 120 फीट ऊंचा कटआउट उनके फैन्स ने लगाया था।

48

5. थलापति विजय

थलापति विजय की तमिल फिल्म 'सरकार' की रिलीज के वक्त उनका 175 फीट ऊंचा कटआउट लगाया गया था। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी।

58

4. धनुष

2018 में जब सुपरस्टार धनुष की फिल्म 'मारी 2' रिलीज हुई थी, तब उनके फैन्स उनका 180 फीट ऊंचा कटआउट लगाया था।

68

3. अजीत कुमार

अजीत कुमार के फैन्स ने उनका 190 फीट ऊंचा कटआउट उस वक्त लगाया था, जब उनकी तमिल फिल्म 'Viswasam' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

78

2 सूर्या

2019 में सूर्या की तमिल फिल्म 'NGK' जब रिलीज हुई थी, तब उनके फैन्स ने उनका 215 फीट ऊंचा कटआउट खड़ा किया था।

88

1.रॉकिंग स्टार यश

कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यह के फैन्स ने उनका 217 फीट ऊंचा कटआउट उस वक्त लगाया था, जब 2018 में उनकी फिल्म 'KGF Chapter 1' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos