
Pawan Kalyan Movie Streaming: पवन कल्याण की बिग बजट फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में फेल रही। शायद यही वजह है कि रिलीज के महज 27 दिन बाद ही यह डिजास्टर फिल्म गुपचुप तरीके से OTT प्लेटफॉर्म पर आ गई है। जी, हां जिस फिल्म को थिएटर्स में दर्शकों ने भाव नहीं दिए, अब वह घर बैठे ऑडियंस के सामने पेश की गई है। आप इसे फ्री में देख सकते हैं। बशर्ते आपके पास संबंधित OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए। खास बात यह है कि फिल्म किसी एक भाषा में नहीं, बल्कि पांच भाषाओं में उपलब्ध है।
'हरि हर वीरा मल्लू' अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। यह फिल्म 20 अगस्त से इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म ओरिजिनली तेलुगु में बनी है और चार अन्य भाषाओं तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में डब की गई है। इन पांचों भाषाओं में फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। फिल्म को सब्स्क्राइबर्स के लिए विज्ञापनों के साथ फ्री में उपलब्ध कराया गया है। आप चाहें तो एक्स्ट्रा पैसे देकर इसे बिना विज्ञापन के देख सकते हैं। इसके अलावा इसे 279 रुपए के मासिक रेंटल पर भी लिया जा सकता है। लेकिन इसमें शर्त यह है कि अगर आपने एक बार फिल्म देखनी शुरू कर दी तो 48 घंटे के अंदर से पूरा करना होगा।
'हरि हर वीरा मल्लू' में पवन कल्याण ने वीरा मल्लू का रोल निभाया है। बॉबी देओल इस फिल्म में औरंगजेब, कबीर बेदी शाहजहां, राजीव कचरू दारा सिकोह, निधि अग्रवाल पंचमी, सत्यराज शिवानंद, ईश्वरी राव कौशल्या, दलीप ताहिल अबुल हसन कुतब शाह और गोविंद नाम गुरु के रोल में दिखे हैं। सुब्बराजू, नसर, मुरली शर्मा और मकरंद देशपांडे जैसे कलाकारों की भी इसमें अहम् भूमिका है।
ए. एम. ज्योति कृष्णन और कृष जगार्लामुदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने प्री-रिलीज प्रीमियर से 12.75 करोड़ रुपए और रिलीज के पहले दिन 34.75 करोड़ रुपए कमाए थी। लेकिन इसके बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी। फिल्म ने भारत में नेट 87.19 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 116.82 करोड़ रुपए कमाए थे। जबकि इस फिल्म का बजट लगभग 250-300 करोड़ रुपए बताया जाता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।