फिल्म बनाना छोड़ेंगे 'पुष्पा 2' के डायरेक्टर? क्या अल्लू अर्जुन हैं इसकी वजह?

पुष्पा 2 की अपार सफलता के बावजूद, निर्देशक सुकुमार ने फिल्म जगत छोड़ने के संकेत दिए हैं, जिससे फैंस हैरान हैं। हैदराबाद थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी और रिहाई के बाद यह बयान आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। 21 दिन में यह वर्ल्डवाइड तकरीबन 1650 करोड़ रुपए कमा चुकी है। लेकिन फिल्म इसकी कमाई के साथ-साथ हैदराबाद के एक थिएटर में मची भगदड़ मामले को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन इस मामले में अरेस्ट हो चुके हैं और वे जमानत पर रिहा हो चुके हैं। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने ऐसा कुछ कह दिया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। उन्होंने इशारों-इशारों में फिल्मलाइन छोड़ने की बात कही है।

'पुष्पा 2' के डायरेक्टर सुकुमार के बयान ने चौंकाया

हाल ही में डलास में डायरेक्टर एस. शंकर की अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' का प्रमोशनल इवेंट रखा गया था, जिसमें सुकुमार बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे। इवेंट के दौरान वे 'गेम चेंजर' के लीड हीरो राम चरण के साथ बैठे हुए थे। इसी दौरान सुकुमार ने एक सवाल का ऐसा जवाब दिया कि बाकी लोगों के साथ राम चरण भी हैरान रह गए थे। दरअसल, सुकुमार से पूछा गया था कि वह कौन-सी चीज़ है, जिसे वे छोड़ना चाहेंगे? जवाब में उन्होंने कहा, "सिनेमा।"

Latest Videos

राम चरण ने माइक लेकर लोगों का मूड हल्का किया

इससे पहले कि सुकुमार और कुछ कहते, राम चरण ने उनके हाथ से माइक लिया और उनके दावे को सिरे से खारिज किया और वहां मौजूद लोगों का मूड थोड़ा हल्का कर दिया। हालांकि, इवेंट से सुकुमार के बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। लोग वीडियो देखने के बाद कमेंट बॉक्स ऑफिस में यह दावा कर रहे हैं कि सुकुमार अगर सिनेमा छोड़ना चाहते हैं तो इसकी वजह अल्लू अर्जुन हैं। वहीं, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री कभी उन्हें नहीं छोड़ेंगी, क्योंकि वे यहां बेहतरीन फ़िल्में बनाने के लिए हैं।

 

 

आखिर क्या है हैदराबाद थिएटर में भगदड़ का मामला

5 दिसंबर को 'पुष्पा 2 : द रूल; रिलीज हुई। इससे पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में इस फिल्म का प्रीमियर रखा गया था, जिसमें अल्लू अर्जुन भी शामिल हुए थे। ज्यादा भीड़ होने की वजह से थिएटर में भगदड़ मच गई थी और इसमें रेवती नाम की 39 साल की महिला की मौत हो गई थी। महिला का 9 साल का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हुआ था। रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन ने मृतक के परिवार को 2 करोड़ रुपए का हर्जाना दिया है। इस मामले में अल्लू अर्जुन अरेस्ट हुए थे। हालांकि, अगली ही सुबह तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था। हाल ही में हैदराबाद पुलिस ने एक्टर को इस मामले में पूछताछ के लिए भी बुलाया था।

और पढ़ें…

भगदड़ में मरी महिला के परिवार को अल्लू अर्जुन ने दिया 2 करोड़ का मुआवज़ा

क्या करती हैं अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा, जिनके पास करोड़ों की दौलत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य