Junior NTR Injury Update: जूनियर एनटीआर को लगी चोट? सामने आई खबर की सच्चाई

साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक, जूनियर एनटीआर का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें चोटें आई हैं। इस खबर से उनके फैंस में हड़कंप मच गया है।

साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का रोड एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें चोटें आई हैं, इस खबर से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। उनके फैंस में भी इस खबर से हड़कंप मच गया है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर उनके चहेते स्टार को क्या हुआ है। एनटीआर के एक्सीडेंट की खबर से पूरी टॉलीवुड इंडस्ट्री में भी हड़कंप मच गया है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।

‘देवरा’ की टीम ने एक्सीडेंट की ख़बरों पर क्या कहा?

Latest Videos

फिल्म 'देवरा' की टीम ने जूनियर एनटीआर के रोड एक्सीडेंट की खबरों का खंडन किया है। टीम ने बताया है कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। उनके हाथ में मामूली सी चोट आई है। वह भी दो दिन पहले जिम करते वक्त उनके हाथ की कलाई में चोट लग गई थी। बताया जा रहा है कि जूनियर एनटीआर चोट लगने के बावजूद फिल्म की शूटिंग में हिस्सा ले रहे थे। इतना ही नहीं, खबर तो यह भी है कि जूनियर एनटीआर की चोट अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी है।

जूनियर एनटीआर को लेकर क्या अफवाह उड़ी थी?

दरअसल, जूनियर एनटीआर के रोड एक्सीडेंट का शिकार होने की अफवाहें उड़ी थीं। इस हादसे में उनके बाएं हाथ की कलाई और उंगलियों में चोट लगने की बात कही जा रही थी। मंगलवार रात जुबली हिल्स में हुए एक रोड एक्सीडेंट में जूनियर एनटीआर के घायल होने और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चलने की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेजी से फैलीं। हालांकि, 'देवरा' की टीम ने इन खबरों का खंडन करते हुए बताया कि जिम करते समय उनकी कलाई में चोट लग गई थी।

पूरी हुई जूनियर एनटीआर की देवरा की शूटिंग

बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी फिल्म 'देवरा' की फाइनल शूटिंग पूरी कर ली है। इस शूटिंग के लिए उन्होंने कद्दू तोड़ा है। तारक ने मंगलवार को शूटिंग की एक तस्वीर भी शेयर की थी। कोराताला शिव द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बॉलीवुड अदाकारा जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म से वह टॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM