Jr NTR की DEVARA ने हिलाया BOX OFFICE, 2 दिन में कर डाली रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Published : Sep 29, 2024, 09:17 AM ISTUpdated : Sep 29, 2024, 09:18 AM IST
junior ntr devara day 2 collection

सार

जूनियर एनटीआर-जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की फिल्म देवरा बॉक्स ऑफिस पर जमकर जलवा दिखा रही है। फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन के आंकडे़ सामने आए हैं। बता दें कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर देवरा ने 2 दिन 122.5 करोड़ का कलेक्शन कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कल्कि 2898 एडी और स्त्री के बाद इस साल यानी 2024 में देवरा (Devara) एक ऐसी फिल्म है, जो रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा ने ऐसा जलवा दिखाया कि महज 2 दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 122.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर रही है। ग्लोबल लेवल पर फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। बता दें कि डायरेक्टर कोरताला शिवा की देवरा को एक साथ 5 भाषाओं में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।

DEVARA का दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा ने रिलीज के साथ जलवा दिखाया। बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि फिल्म ताबड़तोड़ कमाई क रही है। फिल्म के दूसरे दिन के कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो पहले दिन के मुकाबले देवरा की कमाई में दूसरे दिन काफी गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि फिल्म ने जहां पहले 82.5 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं दूसरे दिन मूवी 40 करोड़ रुपए की कमाई कर पाई। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दो दिन 122.5 करोड़ का कारोबार कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर देवरा ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। देवरा ने दूसरे दिन तेलुगु में 29.4 करोड़, हिंदी में 9 करोड़, कन्नड़ में 0.35 करोड़, तमिल में 1 करोड़ और मलयालम में 0.25 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, पहले दिन फिल्म ने तेलुगु में 73.25 करोड़, हिंदी में 7.5 करोड़, कन्नड़ में 0.35 करोड़, तमिल में 1 करोड़ और मलयालम में 0.4 करोड़ का कारोबार किया था। हाालंकि, पहले दिन के मुकाबले देवरा का दूसरे दिन 51.52 फीसदी बिजनेस घटा है।

देवरा के बारे में

डायरेक्टर कोरताला शिवा की एक्शन एंटरटेनर फिल्म देवरा का बजट 300 करोड़ है। फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान, प्रकाश राज, श्रुति मराठे, श्रीकांत, शाइन तॉम चाको लीड रोल में है। फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक है।

ये भी पढ़ें...

Megha Barsenge MAHA दंगल: किसने घर में घुसकर धमकाया मेघा को? जमकर की तोड़फोड़

धोखे से नशीली दवा पिला TV एक्ट्रेस संग करना चाहता था गंदा काम, ऐसे भागी थी बचकर

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी