के.एस. चित्रा ने कई भाषाओं में रिकॉर्ड किए हैं 18,000 से ज्यादा सॉन्ग्स, जानें 'मेलोडी क्वीन' की कहानी उन्हीं की जुबानी

सिंगर के.एस चित्रा ने हाल ही में एशियानेट न्यूज से बातचीत करते हुए अपने बर्थडे और अपनी लाइफ से जुड़े कुछ मजेदार किस्से शेयर किए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. K S Chithra Birthday: सिंगर के.एस चित्रा आज अपना 60वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने अपने 40 साल से ज्यादा के करियर में कई भाषाओं में 18,000 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए हैं। वो केजे येसुदास और एसपी बालासुब्रमण्यम के साथ-साथ म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान, इलैयाराजा, हम्सलेखा और एमएम कीरावनी के साथ काम करने को लेकर जानी जाती हैं। इसके साथ ही के एस चित्रा को भारतीय सिनेमा की 'मेलोडी क्वीन' भी कहा जाता है। लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल ने उन्हें भारत की गोल्डन वॉइस बताया था। अब इस खास मौके पर एस चित्रा ने एशियानेट न्यूज से बातचीत की और अपने बर्थडे के कुछ खास किस्सों को शेयर किया।

चित्रा ने सुनाया मजेदार किस्सा

Latest Videos

चित्रा से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी कोई सरप्राइज मिला? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि एक बार विदेश यात्रा के दौरान, एक तकनीकी समस्या के कारण हमारी फ्लाइट पोस्टपोन कर दी गई थी और उसे अगले दिन के लिए कर दिया गया था। एयरलाइन ने यात्रियों के लिए एयरपोर्ट के पास ही एक होटल में ठहरने की व्यवस्था की थी। हालांकि मैं और उनके पति भूल गए थे कि अगले दिन मेरा जन्मदिन था। उस समय मुझे बहुत आश्चर्य हुआ था, जब मेरी फैन ने मुझे बर्थडे विश करने के लिए फोन किया। चूंकि उस समय बहुत कम मोबाइल फोन हुआ करते थे।

अपने स्कूल के दिनों और पढ़ाई के बारे में बात करते हुए चित्रा ने कहा कि वो बस एक एवरेज स्टूडेंट हुआ करती थीं। बचपन से ही संगीत का आनंद लेने वाली चित्रा ने कहा कि वो हमेशा से संगीत सिखाना चाहती थीं। चित्रा कहती हैं, ‘अगर मैंने संगीत में एमए कर लिया होता तो मैं निश्चित रूप से एक म्यूजिक टीचर ही होती।’

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh