Kanguva Trailer: फैंस की उम्मीदों पर पानी, अब आया एक नया ट्विस्ट

कंगुवा का नया ट्रेलर दर्शकों के कयासों पर पानी फेर गया है। 14 नवंबर को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में सूर्या मुख्य भूमिका में हैं।

चेन्नई: देशभर में बेसब्री से इंतज़ार की जा रही फिल्म 'कंगुवा' आखिरकार रिलीज़ के लिए तैयार है। हाल ही में फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, जिसने दर्शकों के सभी कयासों को धता बता दिया है। शिवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण ग्रीन स्टूडियोज़ ने किया है।

सूर्या स्टारर 'कंगुवा' में दिशा पटानी, रेडिन किंग्सले, नटराजन सुब्रमण्यम, कोवई सरला, वत्सन चक्रवर्ती, आनंदराज, टी एम कार्तिक, जी मारिमुथु, दीपा वेंकट, बाल शरवणन, रवि राघवन, के एस रविकुमार, शाजी चेन, बी एस अविनाश, प्रेम कुमार, करुणास जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म बड़े बजट और पैमाने पर बनाई गई है। फिल्म का छायांकन वेत्री पलानीस्वामी ने किया है और संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है।

Latest Videos

नए ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म की कहानी सिर्फ़ पुराने समय में ही नहीं, बल्कि वर्तमान समय में भी घटित होती है। ट्रेलर में दिखाए गए शानदार दृश्यों से शिवा के निर्देशन की झलक मिलती है। ट्रेलर के अंत में दिखाए गए दांत और हंसी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कार्ति हैं।

मदन कार्की ने फिल्म देखने का दावा करते हुए अपना रिव्यू लिखा है। डबिंग के दौरान उन्हें कई सीन देखने का मौका मिला। हर सीन में फिल्म कुछ अलग ही दिख रही थी। दृश्यों का भव्यता, कला का सौंदर्य और कहानी की गहराई देखते ही बनती है।

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म होने के नाते, 'कंगुवा' से 100 करोड़ की ओपनिंग की उम्मीद है। फिल्म 14 नवंबर को रिलीज़ हो रही है। रिलीज़ से पहले अब भी चार दिन बाकी हैं, इसलिए टिकट बुकिंग में और तेजी आने की उम्मीद है।

मदन कार्की के अनुसार, फिल्म का संगीत, सूर्या का अभिनय और निर्देशक शिवा का बेहतरीन निर्देशन दर्शकों को एक अद्भुत सिनेमाई अनुभव प्रदान करेगा। वह निर्देशक शिवा को बेहतरीन कहानी कहने के लिए धन्यवाद देते हैं और कहते हैं कि 'कंगुवा' एक खूबसूरत कलाकृति है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'जब तक कलेक्ट्रेट की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का वीडियो हुआ वायरल, दिया खुला चैलेंज
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी