62 की उम्र में सुपरस्टार ने दी कैंसर को मात, बताया कब करेंगे फिल्मों में वापसी

कन्नड़ स्टार शिव राजकुमार ने कैंसर को हराया! नए साल पर वीडियो शेयर कर दी खुशखबरी, मार्च तक काम पर वापसी की उम्मीद।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार डॉ. शिव राजकुमार कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। लेकिन उनकी मानें तो अब वे पूरी तरह कैंसर फ्री हैं। नए साल के पहले दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने फैन्स को यह खुशखबरी दी है। उनकी मानें तो कैंसर से निजात पाने के लिए उन्हें यूएस के मिआमी कैंसर इंस्टिट्यूट (MCI) में सर्जरी करानी पड़ी। उनकी यह सर्जरी 24 दिसंबर 2024 को हुई। अब उन्होंने अपनी सेहत को लेकर अपडेट दी है।

शिव राजकुमार अब पूरी तरह कैंसर फ्री

डॉ. शिव राजकुमार और उनकी पत्नी गीता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। इसमें गीता कह रही हैं, “आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं। आप सभी की दुआओं की बदौलत डॉ. शिव राजकुमार की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनकी पैथोलॉजी की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है और अब वे आधिकारिक तौर पर कैंसर फ्री हैं।”

Latest Videos

सर्जरी से पहले कैसी थी शिव राजकुमार की हालत

वीडियो में शिव राजकुमार ने बताया कि सर्जरी से पहले वे कैसा महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा, "मुझे डर लग रहा है कि मैं बात करते हुए इमोशनल हो जाऊंगा। क्योंकि अमेरिका जाते वक्त मैं थोड़ा इमोशनल था। लेकिन मेरे अभिमानी देवरू (फैन्स) हैं, जिन्होंने मेरी हिम्मत बंधाई। कुछ कुछ आर्टिस्ट्स, दोस्त, फैमिली और डॉक्टर्स भी थे, जो हिम्मत बढ़ा रहे थे। इस हिम्मत की वजह से मैं खुद को सहज रखता था, शूट करता था और मैं खुद नहीं जानता कि मैंने यह कैसे किया। अगर आप देखें तो मैंने '45' (शिव राजकुमार की अपकमिंग फिल्म) का क्लाइमैक्स कीमोथेरेपी के दौरान शूट किया।"

शिव राजकुमार ने पत्नी को बताया सबसे बड़ी ताकत

62 साल के शिव राजकुमार ने वीडियो में मुश्किल दौर में लोगों से मिले सपोर्ट के बारे में भी बात की। उन्होंने पत्नी गीता के प्रति अपनी फीलिंग के बारे में बताते हुए कहा, "मेरी पूरी जिंदगी में गीता के बिना शिवन्ना का कोई अस्तित्व नहीं है। मुझे नहीं पता कि मुझे किसी और से ऐसा सपोर्ट मिला हो, जैसा कि मुझे उनसे (गीता) से मिला है।" उनके मुताबिक़, इस मुश्किल घड़ी में उनकी बेटी निवेदिता भी उनके साथ खड़ी रही।

शिव राजकुमार ने डॉक्टर्स का आभार भी जताया 

शिव राजकुमार ने वीडियो में उन डॉक्टर्स का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने उन्हें कैंसर फ्री करने की प्रोसेस में उनका साथ दिया। वे कहते हैं, "यह किडनी ट्रांसप्लांट नहीं था, बल्कि सिम्पल सा यूरिनरी ब्लैडर को हटाना और इसकी जगह आर्टिफिशियल ब्लैडर को लगाना था। प्लीज कन्फ्यूज ना हों। हमने सोचा कि अगर हमने ज्यादा डिटेल दी तो हर कोई चिंता में पड़ सकता है। इसलिए हमने चिंता को अपने आप तक रखने का फैसला लिया।"

काम पर कब लौटेंगे शिव राजकुमार?

वीडियो में एक्टर ने इस बात का जवाब भी दिया है। बकौल शिव राजकुमार, "डॉक्टर्स ने पहले महीने धीरे-धीरे काम करने और मार्च तक पूरी तरह काम पर लौटने को कहा है। मैं निश्चित ही पूरी ताकत के साथ लौटूंगा। मैं इसे जाने नहीं दूंगा, मैं वापसी करूंगा और वैसे ही जैसे शिवन्ना पहले था। डांस, फाइट्स और लुक्स में दोगुनी ताकत होगी। आपके आशीवाद से मैं हमेशा एनर्जी से भरा हुआ रहता हूं।"

 

 

शिव राजकुमार की अपकमिंग फ़िल्में

शिव राजकुमार पिछली बार कन्नड़ फिल्म 'Bhairathi Ranagal' में नज़र आए थे। उनकी आने वाली फिल्मों में 'उत्तरकांड', '45', 'Bhairavana Kone Paata', 'RC16' और 'थलापति 69' शामिल हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI