एंटरटेनमेंट डेस्क. कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार डॉ. शिव राजकुमार कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। लेकिन उनकी मानें तो अब वे पूरी तरह कैंसर फ्री हैं। नए साल के पहले दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने फैन्स को यह खुशखबरी दी है। उनकी मानें तो कैंसर से निजात पाने के लिए उन्हें यूएस के मिआमी कैंसर इंस्टिट्यूट (MCI) में सर्जरी करानी पड़ी। उनकी यह सर्जरी 24 दिसंबर 2024 को हुई। अब उन्होंने अपनी सेहत को लेकर अपडेट दी है।
डॉ. शिव राजकुमार और उनकी पत्नी गीता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। इसमें गीता कह रही हैं, “आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं। आप सभी की दुआओं की बदौलत डॉ. शिव राजकुमार की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनकी पैथोलॉजी की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है और अब वे आधिकारिक तौर पर कैंसर फ्री हैं।”
वीडियो में शिव राजकुमार ने बताया कि सर्जरी से पहले वे कैसा महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा, "मुझे डर लग रहा है कि मैं बात करते हुए इमोशनल हो जाऊंगा। क्योंकि अमेरिका जाते वक्त मैं थोड़ा इमोशनल था। लेकिन मेरे अभिमानी देवरू (फैन्स) हैं, जिन्होंने मेरी हिम्मत बंधाई। कुछ कुछ आर्टिस्ट्स, दोस्त, फैमिली और डॉक्टर्स भी थे, जो हिम्मत बढ़ा रहे थे। इस हिम्मत की वजह से मैं खुद को सहज रखता था, शूट करता था और मैं खुद नहीं जानता कि मैंने यह कैसे किया। अगर आप देखें तो मैंने '45' (शिव राजकुमार की अपकमिंग फिल्म) का क्लाइमैक्स कीमोथेरेपी के दौरान शूट किया।"
62 साल के शिव राजकुमार ने वीडियो में मुश्किल दौर में लोगों से मिले सपोर्ट के बारे में भी बात की। उन्होंने पत्नी गीता के प्रति अपनी फीलिंग के बारे में बताते हुए कहा, "मेरी पूरी जिंदगी में गीता के बिना शिवन्ना का कोई अस्तित्व नहीं है। मुझे नहीं पता कि मुझे किसी और से ऐसा सपोर्ट मिला हो, जैसा कि मुझे उनसे (गीता) से मिला है।" उनके मुताबिक़, इस मुश्किल घड़ी में उनकी बेटी निवेदिता भी उनके साथ खड़ी रही।
शिव राजकुमार ने वीडियो में उन डॉक्टर्स का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने उन्हें कैंसर फ्री करने की प्रोसेस में उनका साथ दिया। वे कहते हैं, "यह किडनी ट्रांसप्लांट नहीं था, बल्कि सिम्पल सा यूरिनरी ब्लैडर को हटाना और इसकी जगह आर्टिफिशियल ब्लैडर को लगाना था। प्लीज कन्फ्यूज ना हों। हमने सोचा कि अगर हमने ज्यादा डिटेल दी तो हर कोई चिंता में पड़ सकता है। इसलिए हमने चिंता को अपने आप तक रखने का फैसला लिया।"
वीडियो में एक्टर ने इस बात का जवाब भी दिया है। बकौल शिव राजकुमार, "डॉक्टर्स ने पहले महीने धीरे-धीरे काम करने और मार्च तक पूरी तरह काम पर लौटने को कहा है। मैं निश्चित ही पूरी ताकत के साथ लौटूंगा। मैं इसे जाने नहीं दूंगा, मैं वापसी करूंगा और वैसे ही जैसे शिवन्ना पहले था। डांस, फाइट्स और लुक्स में दोगुनी ताकत होगी। आपके आशीवाद से मैं हमेशा एनर्जी से भरा हुआ रहता हूं।"
शिव राजकुमार पिछली बार कन्नड़ फिल्म 'Bhairathi Ranagal' में नज़र आए थे। उनकी आने वाली फिल्मों में 'उत्तरकांड', '45', 'Bhairavana Kone Paata', 'RC16' और 'थलापति 69' शामिल हैं।