दिग्गज फिल्ममेकर के निधन से सदमे में फिल्म इंडस्ट्री, क्यों उठाया ख़ुदकुशी सा घातक कदम?

कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज प्रोड्यूसर सौंदर्या जगदीश ने जो फ़िल्में बनाई, उनमें 'Snehitaru', 'Mast Maja Maadi', 'Ramleela और 'Appu Pappu' शामिल हैं। उनके निधन की खबर से हर कोई सदमे में है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन सौंदर्या जगदीश का निधन हो गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स यह दावा कर रही हैं कि उन्होंने ख़ुदकुशी की है। बताया जा रहा है कि घटना जगदीश के बेंगलुरु स्थित निवास पर घटी। वे बेंगलुरु के महालक्ष्मी लेआउट में रहते थे। हालांकि, जगदीश के फैमिली मेंबर्स ने ख़ुदकुशी की बात से इनकार किया है। उनकी मानें तो उनका निधन ख़ुदकुशी से नहीं, बल्कि हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। उनके निधन की खबर ने ना केवल पूरी फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि उनके फैन्स को भी झटका दिया है।

आखिरी बार होली सेलिब्रेशन में नज़र आए थे जगदीश

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जगदीश को आखिरी बार अपने फैमिली मेंबर्स के साथ प्रियंका उपेंद्र के होली सेलिब्रेशन में देखा गया था। इस दौरान उनकी बेटी सौंदर्या भी उनके साथ थी, जिसने हाल ही में शादी की है। बात जगदीश की करें तो वे सिर्फ फिल्म प्रोड्यूसर नहीं थे, बल्कि कई अन्य काम भी साथ कर रहे थे। वे बिल्डर और बिजनेसमैन थे। बेंगलुरु में उनका मशहूर जेटलैग पब भी था। वे चैलेंजिंग स्टार दर्शन और रॉकलाइन वेंकटेश जैसी फिल्म हस्तियों के साथ काफी घनिष्ठ ताल्लुकात रखते थे।

विवादों के बीच आई जगदीश के निधन की खबर

जगदीश के निधन की खबर ऐसे मौके पर आई है, जब वे विवादों में घिरे हुए थे। उनकी फैमिली का पड़ोसियों से विवाद चल रहा था, जो मीडिया में काफी चर्चित रहा। दरअसल, जगदीश का जेटलैग पब उस वक्त जांच के दायरे में आ गया, जब उनकी फिल्म 'कटेरा' के क्रू मेम्बर्स पर वहां देर रात तक पार्टी करने के आरोप लगे। पड़ोसियों ने जब इसकी शिकायत की तो पब का लाइसेस अस्थाई रूप से कैंसिल कर दिया गया था।दावा यह भी किया जा रहा है कि जगदीश आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे थे। उनके घर को बैंक ने सीज कर दिया था। हालांकि, अभी तक साफ़ नहीं हुआ है कि जगदीश की मौत कैसे हुई? अगर उन्होंने ख़ुदकुशी की है तो इसके पीछे की वजह क्या थी?

और पढ़ें…

सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग, सामने आया पिता सलीम खान का पहला बयान

OTT के 6 सबसे महंगे स्टार, सलमान खान नहीं, इन्हें मिली सबसे ज्यादा फीस

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts