Mahavatar Narsimha हुई हाउसफुल? यूट्यूबर आशीष चंचलानी का बड़ा दावा

Published : Jul 25, 2025, 10:49 PM ISTUpdated : Jul 26, 2025, 12:30 AM IST
mahavatar narsimha

सार

यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने Mahavatar Narasimha के सभी शो हाउसफुल होने का दावा करते हुए कहा कि ये मूवी सुपरहिट हो सकती है। हालांकि उन्होंने इसके शो और स्क्रीन बढ़ाने की मांग की है। 

Mahavatar Narasimha Animated Film Hit: एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने ट्विटर पर बताया कि फिल्म 'हाउसफुल' रही है और उनके मुताबिक, 'सुपरहिट होने की पूरी संभावना है।' आशीष ने ट्वीट किया, "ये वो बात है जिसके बारे में कोई नहीं बोल रहा।
 

एनिमेटेड फिल्मों के लिए महावतार नरसिम्हा ने बनाया रास्ता

आशीष चंचलानी ने एक्स पर लिखा- एनिमेटेड फिल्म #महावतार नरसिम्हा ने हर सेंटर में एकदम टकाटक हाउसफुल ओपनिंग गई है, (मेरे थिएटर के सभी टिकट बुक हो चुके हैं)। उन्होंने आगे लिखा सिनेमाघरों को अपने शो बढ़ाने की ज़रूरत है। एक सुपरहिट होने की पूरी संभावना है।" उन्होंने आगे लिखा, "हनुमान (2005) के बाद यह इकलौती एनिमेटेड फिल्म है जिसने इतनी बड़ी ओपनिंग की है। एक बार फिर एनिमेटेड फिल्मों के लिए रास्ता खुल गया है।"
 


महावतार नरसिम्हा पूरे भारत में एक साथ हुई रिलीज

अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित, महावतार नरसिम्हा एक अखिल भारतीय फिल्म है और इसे हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम में रिलीज़ किया गया है। यह फिल्म होम्बले फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है, जो कंटारा, केजीएफ फ्रैंचाइज़ी, सालार फ्रैंचाइज़ी जैसी फिल्मों के निर्माण के लिए जानी जाती है।

एक और नेटिजन ने ट्वीट किया, “महावतार नरसिम्हा बेस्ट एनिमेटेड पौराणिक फ़िल्मों में से एक बन गई है, जो भक्ति और ईश्वरीय न्याय की कहानी को अद्भुत दृश्यों और एक शक्तिशाली इमोशनल सेंटर के साथ शानदार ढंग से जीवंत करती है। इसका विश्वस्तरीय एनीमेशन, भावपूर्ण साउंडट्रैक।”

फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखी जमकर तारीफ

महावतार नरसिम्हा को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। एक नेटिजन ने ट्वीट किया, "बेहद शानदार फ़िल्म, हर सीन बेहद यूनिक है। ग्राफ़िक्स और विज़ुअल्स लाजवाब हैं।"

एक अन्य नेटीजन्स ने लिखा, "यह कोई फ़िल्म नहीं, एक फीलिंग है, भक्ति है। फ़िल्म कमाल की है, ग्राफ़िक्स शानदार हैं, हर सीन, हर डिटेल को शानदार ढंग से दिखाया गया है। ओम नमो नारायण। इसे मिस न करें।"

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Advance Booking: NBK की फिल्म का जबरदस्त क्रेज, एडवांस बुकिंग में बना रही रिकॉर्ड
Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले