Mahesh Babu की सिर्फ एक अपकमिंग फिल्म, जिसे देखने करना होगा 2 साल इंतजार

Published : Nov 17, 2025, 01:53 PM IST

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म वाराणसी का हाल ही में टीजर किया गया। सामने आया मूवी टीजर काफी पसंद किया गया। इसे देखने के बाद फैन्स फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें इस मूवी को देखने के लिए लंबा इंतजार करना होगा।

PREV
17
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में से एक महेश बाबू इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, उनकी अपकमिंग फिल्म वाराणसी का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसे देखने के लिए हर कोई सालों से इंतजार कर रहा था। इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया।

27
महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म

महेश बाबू की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे फिलहाल एक ही मूवी वाराणसी में नजर आएंगे। इसके अलावा वे कोई फिल्म नहीं कर रहे हैं। वे आखिरी बार 2024 में आई फिल्म गुंटूर कारम में नजर आए थे।

ये भी पढ़ें... महेश बाबू या प्रियंका चोपड़ा, Varanasi के 2 दिग्गज स्टार्स में कौन ज्यादा पैसेवाला?

37
महेश बाबू की फिल्म वाराणसी के बारे में

वाराणसी एक तेलुगु एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसका निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है। श्री दुर्गा आर्ट्स और शोइंग बिजनेस द्वारा निर्मित इस फिल्म में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं।

47
फिल्म वाराणसी का बजट

महेश बाबू और एसएस राजामौली की फिल्म वाराणसी के बजट की बात करें तो ये 1000 करोड़ से ज्यादा है। इसे देश की सबसे महंगी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं।

57
कब रिलीज होगी फिल्म वाराणसी

महेश बाबू की इकलौती अपकमिंग फिल्म वाराणसी को देखने के लिए फैन्स को 2 साल का इंतजार करना पड़ेगा। ये मूवी जनवरी 2027 में संक्रांति के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

67
दो भाग में रिलीज होनी थी महेश बाबू की फिल्म

महेश  बाबू की फिल्म वाराणसी को लेकर 2024 में घोषणा की गई थी कि इसे 2 भाग में रिलीज किया जाएगा। पहला पार्ट 2027 और दूसरा पार्ट 2029 में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, बाद में रिवील किया गया कि मूवी एक पार्ट में रिलीज होगी और इसकी लंबाई 210 मिनट होगी। 

77
महेश बाबू-प्रियंका चोपड़ा पहली बार साथ में

फिल्म वाराणसी में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा हैं। दोनों की साथ वाली ये पहली फिल्म हैं। प्रियंका काफी अर्से बाद किसी इंडियन फिल्म में नजर आएंगी। वे आखिरी बार स्काई इज पिंक में नजर आईं थी, जो 2019 में आई थी। 

ये भी पढ़ें... Priyanka Chopra की 8 सबसे कमाऊ फिल्में, इनमें से एक भी 500 करोड़ी नहीं

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories