Mohanlal की हिट मूवी के डायरेक्टर Shaji N Karun का निधन

Published : Apr 28, 2025, 07:00 PM ISTUpdated : Apr 29, 2025, 12:11 AM IST
shaji n karun

सार

मोहनलाल अभिनीत फिल्म वानप्रस्थम के निर्देशक शाजी एन करुण का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। फिल्म इंडस्ट्री में शोक व्याप्त है।

director shaji n karun passes away : मोहनलाल स्टाटरर कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित फिल्म वानप्रस्थम के डायरेक्टर शाजी एन. करुण ( Shaji N Karun ) का 73 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया। साउथ मीडिया के मुताबिक, फिल्म प्रोड्यूसर काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। 28 अप्रैल को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से साउथ इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। बीते एक हफ्ते इस फिल्म उद्योग ने तीन काबिल लोगों को खो दिया है।

कान फिल्म महोत्सव में मिला सम्मान

शाजी एन. करुण के डायरेक्श में बनी पहली फिल्म, पिरवी ने 1989 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में  अटेशन खींचा था। साल 2011 में, उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। पिरवी ने 1988 में बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था।

शाजी एन. करुण ने कई फील्ड कमाया नाम

शाजी एन. करुण एक बेहद पॉप्युलर डायरेक्टर रहे हैं। उन्होंने मलयालम सिनेमा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर पर पहचान दिलाई है। उन्होंने लगभग 40 फिल्मों में सिनेमैटोग्राफर के तौर पर भी काम किया और मलयालम सिनेमा में कई फील्ड में काम किया है। इसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। उनकी हिट मूवी में पिरवी, स्वाहम, वानप्रस्थम, निषाद, कुट्टी श्रंकू और स्वप्नम जैसी शामिल हैं।
 
सिनेमैटोग्राफी में एक्सपर्ट थे शाजी एन. करुण

1952 में कोल्लम जिले में जन्मे करुण ने यूनिवर्सिटी कॉलेज, तिरुवनंतपुरम से ग्रेजुएशन करने के बाद फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान, पुणे से सिनेमैटोग्राफी में डिप्लोमा किया था । 28 अप्रैल 2025 को 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। वे काफी लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे।

तीन दिग्गजों ने छोड़ी दुनिया 

हाल ही में कॉलीवुड के सफल डायरेक्टर नागेंद्रन का निधन हो गया था, उनके डायरेक्शन की डेब्यू मूवी कावल के लिए जमकर तारीफ बटोरी थी। इससे पहले हाल ही में एक्टर- डायरेक्टर मनोज भारतीराजा का असमायिक निधन हो गया था। वहीं अब शाजी एन. करुण ने  भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The Raja Saab 6 Day: धड़ाधड़ गिर रही प्रभास की फिल्म की कमाई, इतना हुआ कलेक्शन
धुरंधर निकला 70 साल का एक्टर, जिसकी फिल्म ने 2 दिन में छाप डाले इतने सारे नोट