नयनतारा और उनके पति विग्नेश को हाल ही में लोगों की मदद करते हुए स्पॉट किया गया। यह नेक काम उन्होंने बारी बारिश के समय किया। अब फैंस दोनों के इस जेस्चर को खूब पसंद कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्र्रेस नयनतारा और उनके फिल्मेकर पति विग्नेश शिवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बारिश में छाता लेकर सड़क पर बारिश में भीगते बेघर लोगों को गरीबों को कुछ जरूरी चीजें बांटते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग कपल की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये इंस्पायरिंग कपल हैं। आपको बता दें नयनतारा और विग्नेश ने पिछले साल जून में शादी की थी। फिर शादी के 4 महीने बाद कपल ने सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, जिनका नाम उयिर रुद्रोनिल एन. शिवन और उलग धैवाग एन. शिवन है। हालांकि कपल ने अब तक फैंस को अपने बच्चों का चेहरा नहीं दिखाया है।