Nayanthara With Husband Vignesh Shivan. साउथ एक्ट्र नयनतारा फिल्म जवान को लेतकर सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं, जवान की स्क्रीनिंग में शामिल होने मुंबई आई नयनतारा कुछ देर पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) फिल्म जवान को लेकर चर्चा में बनी हुई है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ वाली इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया और 75 करोड़ का कलेक्शन किया। बता दें कि जवान से नयनतारा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। बीती रात यशराज स्टूडियो में जवान की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें नयनतारा पति विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) के साथ शामिल हुई। वहीं, कुछ देर पहले वह चेन्नई रवाना। नयनतारा का मुंबई एयरपोर्ट से वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि विग्नेश पत्नी का खास ध्यान रख रहे हैं। इतना ही नहीं नयनतारा को एयरपोर्ट पर कन्फ्यूज होता देख उन्होंने उनका हाथ भी थाम लिया। नयनतारा इस दौरान बिना मेकअप नजर आई, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने नीले रंग की ड्रेस कैरी कर रखी थी और बालों में जूड़ा बना रखा था।