कौन थे रजनीकांत की फिल्म के प्रोड्यूसर KP Chowdary, जिनका फंदे से लटका मिला शव

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' के निर्माता केपी चौधरी का गोवा में निधन। 44 साल चौधरी का शव एक किराए के घर में फंदे से लटका मिला, पुलिस जांच कर रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनने के बाद कईयों को झटका लगा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म कबाली के प्रोड्यूसर केपी चौधरी (KP Chowdary) का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर की संदिग्ध हालत में मौत हुई है और उनका शव फंदे से लटका मिला। पुलिस अधीक्षक अक्षत कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि 44 साल के तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर केपी चौधरी का शव सिओलिम गांव में किराए के घर में फंदे से लटका मिला था। उन्होंने बताया कि अंजुना थाने की सिओलिम चौकी को मौत की जानकारी दी गई थी। मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में गोवा पुलिस ने पुष्टि की है कि निर्माता अपनी गिरफ्तारी के बाद डिप्रेशन और वित्तीय कठिनाइयों से जूझ रहे थे।

44 साल के थे तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर केपी चौधरी

आपको बता दें कि केपी चौधरी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमाया था। हालांकि, ड्रग्स केस में फंसने के बाद उनका डाउनफॉल शुरू हो गया था। दरअसल, 2023 उन्हें साइबराबाद स्पेशल ऑपरेशन टीम ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। बताया जाता है कि इससे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही बिगड़ने लगी थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी दावा किया गया था कि वे नई शुरुआत करने की प्लानिंग कर रहे थे और गोवा में क्लब खोलना चाहते थे।

Latest Videos

खराब हो गई थी केपी चौधरी की आर्थिक स्थिति

रिपोर्ट्स की मानें तो ड्रग्स केस में फंसने के बाद केपी चौधरी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। गिरफ्तारी के बाद उनपर कई तरह के सवाल दागे गए थे। नई प्रोजेक्ट्स भी उनके साथ से फिसल गए। धीरे-धीरे उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने लगी थी। बताया जाता है कि उन्होंने कुछ कर्ज ले रखा था, इसे पूरा करने का भी उनपर प्रेशर बनाया जा रहा था।

ये भी पढ़ें...

Loveyapa Screening: आलिया-रणबीर ने दिखाया जलवा, पर काजोल ने लूटी महफिल

ये 8 हिंदू हीरोइन बनीं मुस्लिम घराने की बहू, 4 का हो चुका तलाक

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Lok sabha में कल 12 बजे पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, क्या बोले Kiren Rijiju
Rajysabha में Ramji Lal Suman की सुरक्षा पर क्या बोले Ramgopal Yadav ? Kharge का भी मिला साथ
कट्टर दुश्मन देश चीन-जापान और कोरिया क्यों आ गए साथ? Abhishek Khare
West Bengal के South 24 Parganas में बड़ा हादसा, 6 लोगों की गई जान, अब ऐसा है माहौल
PM Modi ने Hyderabad House में Chile के राष्ट्रपति Gabriel Boric से की मुलाकात