हाल ही में 'पुष्पा 2' फिल्म रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का बिजनेस कर रही है। इसी बीच फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना ने अपनी शादी को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने बताया कि उनका होने वाला पति कैसा होना चाहिए। लेकिन कन्नड़ फैंस उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या ये गुण रक्षित शेट्टी में नहीं थे? अगर थे तो आपने उन्हें क्यों छोड़ा? रश्मिका आज देश की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं और बॉलीवुड से उन्हें कई ऑफर मिल रहे हैं। खबर है कि वो जल्द ही शाहिद कपूर के साथ एक फिल्म में नजर आ सकती हैं।
सुना जा रहा है कि शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना फिल्म 'कॉकटेल' के सीक्वल में साथ नजर आ सकते हैं। कहानी को लेकर रश्मिका से बातचीत भी हो चुकी है। लेकिन अभी तक कुछ कन्फर्म नहीं हुआ है। ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है।
इस बीच रश्मिका के होने वाले पति की खबरें भी खूब उड़ रही हैं। चूँकि ये बात खुद रश्मिका ने कही है, इसलिए इसे अफवाह कहना मुश्किल है। रश्मिका की पर्सनल लाइफ अक्सर चर्चा में रहती है और इसकी वजह अक्सर विजय देवरकोंडा होते हैं। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की, लेकिन उनके बीच सिर्फ दोस्ती से ज्यादा कुछ है, इसके संकेत मिलते रहते हैं। ऐसे में रश्मिका ने अपने ड्रीम बॉय के बारे में बताया है।
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में रश्मिका ने कहा कि वो चाहती हैं कि उनका पार्टनर हर कदम पर उनके साथ रहे। उन्हें अपने पार्टनर से सुरक्षा और सहानुभूति चाहिए। उनका होने वाला पति उन्हें सम्मान दे, क्योंकि रिश्तों में सम्मान, ईमानदारी और केयर बहुत जरूरी है। रश्मिका ने कहा कि वो किसी ऐसे इंसान के साथ रहना चाहती हैं जो उनके जैसा ही सोचता हो। बिना तालमेल के साथ रहना मुश्किल है। उन्होंने आगे कहा कि जिंदगी के हर मोड़ पर आपके साथ कोई हो, यही प्यार है। सिर्फ खुशी में नहीं, बल्कि मुश्किल घड़ी में भी वो आपके साथ चट्टान की तरह खड़ा रहे। रश्मिका के मुताबिक मजबूत रिश्ता ही प्यार है।
कई कन्नड़ फैंस रश्मिका से सवाल कर रहे हैं कि ये सारे गुण तो रक्षित शेट्टी में भी थे, फिर आपने उन्हें क्यों छोड़ दिया? रश्मिका और रक्षित के बीच प्यार हुआ था और दोनों की सगाई भी हो गई थी। लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए। सालों बाद भी कन्नड़ फैंस ये बात नहीं भूले हैं और आज भी रश्मिका की ऐसी बातों पर उनसे रक्षित को छोड़ने की वजह पूछते हैं।