सामंथा-नाग चैतन्य तलाक पर राजनीतिः Jr. NTR ने धोया, मंत्री ने कहा- माफ कर दो

नाग चैतन्य और सामंथा के तलाक मामले में राजनीतिक एंगल सामने आने के बाद अब तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने सामंथा से माफ़ी मांगी है। इससे पहले जूनियर NTR ने भी सुरेखा के बयान पर सवाल उठाए थे।

rohan salodkar | Published : Oct 3, 2024 6:51 AM IST

अभिनेता नाग चैतन्य और अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु (Actor Naga Chaitanya and actress Samantha Ruth Prabhu) के तलाक मामले में भारत राष्ट्र समिति की नेता केटी रामाराव (KT Rama Rao) का हाथ होने का तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा का गंभीर आरोप ने तूल पकड़ लिया था. अब सुरेखा ने सामंथा से माफ़ी मांग ली है. एक्स अकाउंट पर सुरेखा ने सामंथा से माफ़ी मांगते हुए पोस्ट शेयर किया है.

सामंथा की प्रतिक्रिया : इससे पहले सामंथा ने अपने इंस्टा स्टोरी में कहा था कि उनके तलाक के मामले को राजनीति में न घसीटा जाए. हमारा तलाक निजी मामला है. तलाक आपसी और सौहार्दपूर्ण तरीके से हुआ है. इसमें किसी भी तरह की राजनीतिक साजिश शामिल नहीं है. सामंथा ने लोगों से उनके तलाक के बारे में अटकलें लगाना बंद करने की अपील की है. एक महिला के रूप में, बाहर आना और काम करना, प्यार में पड़ना और उससे लड़कर बाहर निकलना, मेरे जीवन में जो कुछ भी हुआ है, उस पर मुझे गर्व है. कृपया इसे नीची नज़र से न देखें. एक मंत्री के रूप में, मुझे उम्मीद है कि आपको एहसास होगा कि आपके शब्द बहुत मायने रखते हैं. मैं आपसे जिम्मेदारी से काम करने और व्यक्तियों की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती हूं.

Latest Videos

 

जूनियर एनटीआर का विरोध : सामंथा और नाग चैतन्य के तलाक मामले में विवादित बयान देने वाली मंत्री कोंडा सुरेखा के खिलाफ अभिनेता जूनियर एनटीआर ने भी निशाना साधा है. एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर जूनियर एनटीआर ने लिखा, कोंडा सुरेखा जी, राजनीति में निजी जिंदगी को घसीटना एक नया चलन है. जनता और खासकर आपके जैसे जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को सम्मान और गोपनीयता बनाए रखनी चाहिए. उदासीनता से निरर्थक बयान देना, वह भी फिल्म उद्योग के कलाकारों के बारे में, निराशाजनक है. उद्योग आधारहीन आरोप लगाने वालों के प्रति चुप नहीं रहेगा. हमें एक-दूसरे की सीमाओं का सम्मान करना चाहिए और लोकतांत्रिक भारत में इस तरह के लापरवाह व्यवहार को सामान्य नहीं बनाना चाहिए. 

तलाक पर नागचैतन्य का पोस्ट : नागचैतन्य ने भी तलाक को लेकर बड़ा पोस्ट शेयर किया था. तलाक का फैसला किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण फैसला होता है. काफी विचार-विमर्श के बाद, मैंने और मेरी पूर्व पत्नी ने अलग होने का फैसला किया है. यह फैसला शांतिपूर्ण तरीके से लिया गया है. इस मुद्दे पर अब तक कई निराधार और पूरी तरह से हास्यास्पद गपशप हो चुकी हैं. 

आरोप झूठे : अक्किनेनी : मंत्री कोंडा सुरेखा के बयान से राज्य में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है, कई बीआरएस नेताओं और तेलुगु फिल्म उद्योग के अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी ने इसकी निंदा की है. पूरी तरह से अप्रासंगिक और झूठा बताया है.

 

माफ़ी मांगी सुरेखा ने : विवाद बढ़ता देख सुरेखा ने माफ़ी मांग ली है. उन्होंने पोस्ट शेयर कर कहा, मेरी टिप्पणियों का उद्देश्य आपकी भावनाओं को आहत करना नहीं था सामंथा. जिस आत्मविश्वास के साथ आप बड़ी हुई हैं, वह न केवल सराहनीय है, बल्कि एक मिसाल भी है. अगर मेरी टिप्पणियों से आपको या आपके किसी भी प्रशंसक को ठेस पहुंची है, तो मैं बिना शर्त अपनी टिप्पणियों को वापस लेती हूं. इसे किसी और तरह से न समझा जाए.

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
Congress LIVE: श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने हरियाणा के जुलाना में जनता को संबोधित किया।
Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
दुश्मनों पर काल बनकर क्यों कहर बरपा रहा इजराइल, ये हैं वो 15 वजह
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम