समांथा ने शेयर किया सफल लाइफ का सबसे बड़ा मंत्र

Published : Apr 30, 2025, 03:49 PM IST
samantha ruth prabhu birthday south actress top 10 highest grossing films

सार

समांथा रुथ प्रभु ने ज़िंदगी में कामयाबी के लिए रिस्क लेने की अहमियत पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे चुनौतियों का सामना करके वो आगे बढ़ीं और 'सिटाडेल' जैसी बड़ी प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनीं।

साउथ इंडियन सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु अपनी एक्टिंग और ज़बरदस्त पर्सनालिटी से लाखों फैंस के दिलों पर राज़ करती हैं। हाल ही में उन्होंने ज़िंदगी में कामयाबी और बड़े बदलाव लाने के लिए 'रिस्क' यानी चुनौतियों का सामना करने की अहमियत पर अपने विचार शेयर किए। उन्होंने कहा, "बिना रिस्क लिए आप कोई भी बड़ा बदलाव नहीं ला सकते।"

समांथा के मुताबिक, लाइफ या करियर में कुछ बड़ा हासिल करने के लिए सिर्फ़ कम्फ़र्ट ज़ोन में रहना काफ़ी नहीं है। नई चीज़ें ट्राई करने, डर पर जीत हासिल करने और चुनौतियों का डटकर सामना करने के लिए तैयार रहना ज़रूरी है। उनका कहना है कि हर बड़ी कामयाबी के पीछे किसी न किसी तरह का रिस्क ज़रूर होता है।

अपने करियर में समांथा हमेशा इसी उसूल पर चलती आई हैं। वो सिर्फ़ टिपिकल हीरोइन वाले रोल तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि 'द फैमिली मैन 2' वेब सीरीज़ में 'राजी' जैसे अनोखे और चैलेंजिंग रोल, 'ओह बेबी', 'यशोदा' और 'शाकुंतलम' जैसी अलग-अलग कहानियों वाली फिल्मों में काम करके अपनी एक्टिंग की रेंज को बढ़ाया है। ऐसे रोल्स को चुनना एक तरह का प्रोफेशनल रिस्क था, लेकिन समांथा ने इसे बखूबी निभाया।

पिछले साल, जब उन्हें मायोसिटिस नाम की ऑटोइम्यून बीमारी हो गई थी, तो उन्होंने अपनी सेहत पर ध्यान देने के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया था। ये उनके करियर के लिए एक बड़ा चैलेंज था। लेकिन उन्होंने हिम्मत से इस मुश्किल दौर का सामना किया, ठीक हुईं और अब फिर से शूटिंग में एक्टिव हैं। ये उनकी ज़िंदगी में रिस्क और चुनौतियों का सामना करने के जज़्बे की एक और मिसाल है।

फ़िलहाल, समांथा बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के साथ 'सिटाडेल: हनी बैनी' नाम की बहुप्रतीक्षित इंडियन वेब सीरीज़ में काम कर रही हैं। ये एक्शन-थ्रिलर सीरीज़ दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है, और इसमें उनका रोल भी काफ़ी अलग होने वाला है।

कुल मिलाकर, समांथा रुथ प्रभु की बातें ज़िंदगी में आगे बढ़ना चाहने वाले हर किसी के लिए प्रेरणादायक हैं। मुश्किलों और चुनौतियों से घबराए बिना, उनका डटकर सामना करने की हिम्मत रखनी चाहिए और ज़रूरत पड़ने पर सोच-समझकर रिस्क लेने के लिए तैयार रहना चाहिए। यही बातें और उनका सफ़र हमें सिखाता है। इसी सोच ने उन्हें आज साउथ इंडियन सिनेमा की सबसे कामयाब और प्रभावशाली एक्ट्रेसेस में से एक बनाया है।

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी