सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल( Citadelकी शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने राज और डीके के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म की शूटिंग पूरी करते हुए एक सेल्फी शेयर करते हुए कैप्शन देते '13 जुलाई को खास दिन बताया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क । सामंथा रुथ प्रभु ने शेयर किया कि उन्होंने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने राज और डीके के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म की शूटिंग पूरी करते हुए एक सेल्फी शेयर करते हुए कैप्शन देते '13 जुलाई को खास दिन बताया है। सेल्फी में एक्ट्रेस ब्लैक सनग्लासेज के साथ पोज देती नजर आईं ।
फोटो शेयर करते हुए सामंथा ने लिखा, "13 जुलाई हमेशा एक खास दिन रहेगा...और यह सिटाडेल इंडिया का क्लोजिंग डे है।" सिटाडेल के इंडियन वर्जन का डायरेक्शन द फैमिली मैन के डायरेक्ट राज और डीके ने किया है और इसमें वरुण धवन भी हैं। सिटाडेल, रूसो बदर्स के AGBO द्वारा बनाई गई एक डिडेक्टिव एक्शन सीरीज है। एक्ट्रेस वेब सीरीज में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस करती नजर आएंगी।