शाहरुख खान की फिल्म जवान का डायरेक्टर बना पापा, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म, ऐसे शेयर की खुशखबरी

Published : Feb 01, 2023, 07:40 AM IST
shahrukh khan film jawan fame director atlee blessed with a baby boy KPJ

सार

साउथ फिल्मों के जानेमाने डायरेक्टर एटली पापा बन गए है। खबरों की मानें तो उनकी पत्नी प्रिया ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया। बेटा होने की खुशखबरी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की। टॉलीवुड स्टार्स उन्हें बधाई दे रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म जवान (Jawan) के डायरेक्टर एटली (Atlee) पापा बन गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें उनकी पत्नी प्रिया ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया। बेटा होने की खुशी एटली ने अपने इंस्टाग्राम पर अनोखे अंदाज में शेयर की। उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह पत्नी के साथ बेड पर लेटे है और दोनों के हाथों में छोटे बच्चे के जूते है, जिसपर लिखा है इट्स ए ब्वॉय। फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- वे सही थे। दुनिया में ऐसी कोई भावना नहीं है और ऐसे ही हमारा बेबी ब्वॉय यहां है। पेरेंटहुड का एक नया रोमांचक रोमांच आज से शुरू हो रहा है, आभारी, खुश। वहीं, उन्होंने एक फोटो और शेयर की जिसमें वह पत्नी के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उनकी पोस्ट टॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स कमेंट्स करते हुए कपल को बधाई दे रहे हैं।

 

 

तमिल फिल्म इंडस्ट्री से है एटली

आपको बता दें कि एटली तमिल फिल्म इंडस्ट्री से लंबे समय से जुड़े हैं। वे एक जानेमाने डायरेक्टर हैं। उन्होंने अपने अबतक के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है। फिलहाल वे शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान बना रहे, जिसे लेकर वह लाइमलाइट में बने हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ने अपनी फिल्म पठान की रिलीज की वजह से एटली की जवान की शूटिंग से ब्रेक लिया था। कहा जा रहा है कि इसी महीने वह फिल्म जवान की शूटिंग दोबारा शुरू करने वाले हैं। फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में है। यह पहला मौका होगा जब शाहरुख-नयनतारा साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। इसके अलावा फिल्म में विजय सेतुपति भी है, जो विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म के काफी हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म इसी साल 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एटली को दी इन सेलेब्स ने बधाई

कीर्ति सुरेश ने एटली को बधाई देते हुए लिखा- नए मम्मी पापा को ढेर सारी बधाइयां। भगवान आपके बच्चे को आशीर्वाद दे। मैं आप तीनों से मिलने का इंतजार नहीं कर सकती। सामंथा ने भी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए दोनों को बधाई दी है। इसके अलावा कई एटली के फैंस भी लगातार कमेंट के जरिए उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। सामंथा ने लिखा- दोनों को प्यार भरी बधाई। काजल अग्रवाल ने लिखा- बधाई हो, खुशी के छोटे से बंडल को ढेर सारा प्यार और मम्मी और पापा को भी, आप तीनों से मिलने का इंतजार नहीं कर सकता और नील अपने दोस्त से मिलने का इंतजार नहीं कर सकता। एक्टर राम पोथिनेनी ने लिखा- आप दोनों को बधाई, छोटे को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।

 

ये भी पढ़ें..

सिर दर्द बना इन 10 बॉलीवुड फिल्मों का सीक्वल, लिस्ट में शामिल FLOP अक्षय-सलमान सहित ये स्टार्स

सनी देओल की Gadar 2 में नहीं दिखेंगे 'अशरफ अली', इस सिटी के कॉलेज को बनाया था पाकिस्तान, PHOTOS

आखिरकार प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया बेटी का चेहरा, 6 PHOTOS में देखें सालभर की मालती मैरी की क्यूटनेस

पठान के बाद BOX OFFICE पर होगा 8 एक्शन पैक्ड फिल्मों का धमाका, इन 2 स्टार्स पर लगा करोड़ों का दांव

 

PREV

Recommended Stories

रजनीकांत की 10 साउथ मूवी का हिंदी में बना रीमेक, इनमें काम कर चमके अक्षय कुमार-अनिल कपूर
Akhanda 2 के NBK की 10 कमाऊ फिल्में, चार 100 करोड़ी-एक ने बजट से 5 गुना कमाए