क्या ये बाबा रामदेव है ? लंबे बाल-बढ़ी दाढ़ी में इस साउथ स्टार को देख कन्फ्यूज्ड सभी, Watch Video

क्या ये बाबा रामदेव है ? लंबे बाल-बढ़ी दाढ़ी में इस साउथ स्टार को देख कन्फ्यूज्ड सभी, Watch Video

Published : May 29, 2023, 01:35 PM IST

South Actor Dhanush Look Shocked. कुछ देर पहले ही साउथ सुपरस्टार धनुष का नया लुक सामने आया, जिसे देखने के बाद हर कोई शॉक्ड रह गया। उनकी वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनका लुक देख लोग शॉक्ड रह गए। दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है धनुष के बाल लंबे और दाढ़ी बढ़ी हुई है। साथ ही उन्होंने काला चश्मा भी लगा रखा है। पहली नजर में देखकर लोग उन्हें रामदेव बाबा समझ रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने पूछा- क्या यह रामदेव बाबा है। एक अन्य ने लिखा- कौन है यह रामदेव बाबा जैसा दिखने वाला। एक बोला- रामदेव बाबा कपड़े पहनकर आ गए। एक ने पूछा- यह कैसा लुक है भाई। एक बोला- लगता है रामदेव बाबा का बायोपिक बनाने वाला है यह। एक बोला- पहली नजर में देखकर लगा ही नहीं कि यह धनुष है। वहीं, कुछ ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी भी शेयर की।

00:58ट्रेडीशनल लुक में दिखीं Jawan की एक्ट्रेस, Nayanthara ने पूरी की फैंस की ये डिमांड
01:32नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की किस बात पर फिदा हुए सभी, देखें सादगी भरा VIDEO
बढ़ी दाढ़ी-गॉगल पहने कौन है ये सुपरस्टार जिसे पहचानना हुआ मुश्किल, VIRAL VIDEO
01:02साउथ स्टार रवि तेजा संग शिल्पा शेट्टी ने लगाए जमकर ठुमके, VIRAL VIDEO देख क्रेजी फैन्स
01:17Watch Video: साउथ के मास महाराज रवि तेजा ने मारी धांसू एंट्री, इस बात को लेकर किया इशारा
01:03करिश्मा कपूर के बॉडीगार्ड ने ऐसा क्या कि देखते ही लोगों को आया गुस्सा, Watch Video
01:03पति ने इसलिए पकड़ा नयनतारा का हाथ, VIRAL VIDEO में देखें विग्नेश शिवन ने ऐसे संभाला पत्नी को
01:07Rolls-Royce विंटेज कार लेकर निकले धोनी का वीडियो वायरल, फुल टशन  दिखे 'लेट्स गेट मैरिड' के प्रोड्यूसर
01:00सामंथा रुथ प्रभु ने बॉडीकॉन ड्रेस में दिखाया बोल्ड लुक, सिटाडेल की शूटिंग खत्म करने के बाद दिए पोज
01:06रकुल प्रीत सिंह बॉयफ्रेंड के साथ मना रही थी वेकेशन ! एयरपोर्ट पर इस अंदाज़ में दिखा कपल, देखें वीडियो
Read more