Watch Video: साउथ के मास महाराज रवि तेजा ने मारी धांसू एंट्री, इस बात को लेकर किया इशारा

South Star Mass Maharaja Ravi Teja Spottded. साउथ फिल्मों के सुपर स्टार जिन्हें मास महाराजा के नाम से भी जाना है यानी रवि तेजा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। उनके डैशिंग लुक ने सभी को काफी इम्प्रेस किया। उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रवि तेजा (Ravi Teja) को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। रवि तेजा की एयरपोर्ट पर धांसू एंट्री का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे काफी हैंडसम और डैशिंग नजर रहे हैं। एयरपोर्ट पर उन्होंने फोटोग्राफर्स को रूककर कोई पोज नहीं दिया लेकिन चलते-चलते उन्होंने कैमरमैन्स से बातचीत की और अपने फोटोज क्लिक करने का पूरा मौका दिया। साथ ही उन्होंने फोटोग्राफर्स से कहा कि फिर मिलते हैं। आपको  बता दें कि रवि तेजा जिन्हें साउथ फिल्में इंडस्ट्री में मास महाराजा के नाम से भी जाना है, की फिल्म टाइगर नागश्वर राव (Tiger Nageswara Rao) का ट्रेलर रिलीज हो रहा है। ये फिल्म इसी महीने की 20 तरीख को रिलीज हो रही है। टाइगर नागेश्वर राव में रवि तेजा के साथ अनुपम खेर, मुरली शर्मा, नुपुर सेनन, रेनू देसाई, जिशु सेनगुप्ता और गायत्री भारद्वाज लीड रोल में हैं।

01:32नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की किस बात पर फिदा हुए सभी, देखें सादगी भरा VIDEO00:00बढ़ी दाढ़ी-गॉगल पहने कौन है ये सुपरस्टार जिसे पहचानना हुआ मुश्किल, VIRAL VIDEO01:02साउथ स्टार रवि तेजा संग शिल्पा शेट्टी ने लगाए जमकर ठुमके, VIRAL VIDEO देख क्रेजी फैन्स01:17Watch Video: साउथ के मास महाराज रवि तेजा ने मारी धांसू एंट्री, इस बात को लेकर किया इशारा01:03करिश्मा कपूर के बॉडीगार्ड ने ऐसा क्या कि देखते ही लोगों को आया गुस्सा, Watch Video01:03पति ने इसलिए पकड़ा नयनतारा का हाथ, VIRAL VIDEO में देखें विग्नेश शिवन ने ऐसे संभाला पत्नी को01:07Rolls-Royce विंटेज कार लेकर निकले धोनी का वीडियो वायरल, फुल टशन  दिखे 'लेट्स गेट मैरिड' के प्रोड्यूसर01:00सामंथा रुथ प्रभु ने बॉडीकॉन ड्रेस में दिखाया बोल्ड लुक, सिटाडेल की शूटिंग खत्म करने के बाद दिए पोज01:06रकुल प्रीत सिंह बॉयफ्रेंड के साथ मना रही थी वेकेशन ! एयरपोर्ट पर इस अंदाज़ में दिखा कपल, देखें वीडियो