
SS Rajamouli Cameo In Death Stranding 2 : 'आरआरआर' ( RRR ) के डायरेक्टर एसएस राजामौली ( SS Rajamouli ) ने पॉप्युलर वीडियो गेम 'डेथ स्ट्रैंडिंग 2' में कैमियो किया है। इसके साथ ही उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग वर्ल्ड में अपनी मौजूदगी ही दर्ज नहीं कराई बल्कि इस दिशा में अपने कदम भी आग बढ़ा दिए हैं।
फिल्म मेकर और डायरेक्टर एसएस राजामौली ने दुनिया भर में पसंद किए जा रहे जापानी वीडियो गेम मेकर हिदेओ कोजिमा की अवेटेड फिल्म "डेथ स्ट्रैंडिंग 2: ऑन द बीच" में एक कैमियो के साथ गेमिंग की दुनिया में कदम रखा है।
"बाहुबली" फ्रैंचाइज़ी और "आरआरआर" जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने उन्हें ना केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में प्रतिष्ठा दिलाई है। वहीं राजामौली ने खुलासा किया कि 2022 में अपने डायरेक्शन में बनी फिल्म "आरआरआर" के प्रमोशन के लिए जापान की यात्रा के दौरान उन्होंने इस गेम के लिए उनकी तस्वीर स्कैन कराई थी।
कोजिमा ने बाद में एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए इस कैमियो को कंफर्म किया है। इसमें राजामौली की कोजिमा प्रोडक्शंस की जर्नी की पर्दे के पीछे की तस्वीरें शेयर की गईं।
डेथ स्ट्रैंडिंग 2 की डिटेल
डेथ स्ट्रैंडिंग 2: ऑन द बीच इससे पहले रिलीज हुए डेथ स्ट्रैंडिंग का सीक्वल है। इसमें हॉलीवुड एक्टर नॉर्मन रीडस, एले फैनिंग और ली सेडॉक्स लीड रोल में नजर आए थे।
एसएस राजामौली के अपकमिंग प्रोजेक्ट पर निगाह डालें तो इस समय 'SSMB29' थ्रिलर एक्शन मूवी पर काम कर रहे हैं। इसमें महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में हैं। मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन का भी अहम किरदार इस मूवी में होगा।
अपडेट जारी है