SS Rajamouli ने गेमिंग वर्ल्ड में बढ़ाए कदम, इस शो में की एंट्री

Published : Jul 12, 2025, 01:33 PM ISTUpdated : Jul 12, 2025, 01:56 PM IST
rrr director ss rajamouli

सार

एसएस राजामौली ने 'डेथ स्ट्रैंडिंग 2' में कैमियो किया है। जापान यात्रा के दौरान स्कैन हुई तस्वीरें अब गेम का हिस्सा हैं। कोजिमा ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की।

SS Rajamouli Cameo In Death Stranding 2 : 'आरआरआर' ( RRR ) के डायरेक्टर एसएस राजामौली ( SS Rajamouli ) ने पॉप्युलर वीडियो गेम 'डेथ स्ट्रैंडिंग 2' में कैमियो किया है। इसके साथ ही उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग वर्ल्ड में अपनी मौजूदगी ही दर्ज नहीं कराई बल्कि इस दिशा में अपने कदम भी आग बढ़ा दिए हैं।
 

गेमिंग शो में दिखेगी राजामौली की इमेज 

फिल्म मेकर और डायरेक्टर एसएस राजामौली ने दुनिया भर में पसंद किए जा रहे जापानी वीडियो गेम मेकर हिदेओ कोजिमा की अवेटेड फिल्म "डेथ स्ट्रैंडिंग 2: ऑन द बीच" में एक कैमियो के साथ गेमिंग की दुनिया में कदम रखा है।

 गेमिंग शो के लिए स्क्रैन कराई थी अपनी तस्वीर

"बाहुबली" फ्रैंचाइज़ी और "आरआरआर" जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने उन्हें ना केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में प्रतिष्ठा दिलाई है। वहीं राजामौली ने खुलासा किया कि 2022 में अपने डायरेक्शन में बनी फिल्म "आरआरआर" के प्रमोशन के लिए जापान की यात्रा के दौरान उन्होंने इस गेम के लिए उनकी तस्वीर स्कैन कराई थी।

 

 

कोजिमा ने बाद में एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए इस कैमियो को कंफर्म किया है। इसमें राजामौली की कोजिमा प्रोडक्शंस की जर्नी की पर्दे के पीछे की तस्वीरें शेयर की गईं।

डेथ स्ट्रैंडिंग 2 की डिटेल

डेथ स्ट्रैंडिंग 2: ऑन द बीच इससे पहले रिलीज हुए डेथ स्ट्रैंडिंग का सीक्वल है। इसमें हॉलीवुड एक्टर नॉर्मन रीडस, एले फैनिंग और ली सेडॉक्स लीड रोल में नजर आए थे।

राजामौली का अपकमिंग प्रोजेक्ट

एसएस राजामौली के अपकमिंग प्रोजेक्ट पर निगाह डालें तो इस समय 'SSMB29' थ्रिलर एक्शन मूवी पर काम कर रहे हैं। इसमें महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में हैं। मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन का भी अहम किरदार इस मूवी में होगा।
अपडेट जारी है

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mana Shankara Vara Prasad Garu: 70 के हीरो का जलवा, वसूली मोटी फीस-बाकियों को मिली इतनी रकम
Mana Shankara Vara Prasad Garu Collection: भौकाल मचा रही 70 साल के हीरो की मूवी, देखें कमाई