कौन है 1000 करोड़ में बन रही राजामौली की SSMB29 का खूंखार विलेन? फर्स्ट लुक आया सामने

Published : Nov 07, 2025, 01:56 PM IST
Prithviraj Sukumaran SSMB29 LOOK

सार

SSMB29 फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन खलनायक कुम्भा के रूप में दिखेंगे, जो रोबोटिक व्हीलचेयर में गुस्सैल और खतरनाक हैं। महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के साथ यह 1000 करोड़ रुपए की महंगी फिल्म है, जिसका टाइटल 15 नवंबर को रामोजी फिल्मसिटी में रिवील होगा।

‘बाहुबली’ और ‘RRR’ जैसी शानदार फ़िल्में दे चुके डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की अगली फिल्म से इसके विलेन का लुक सामने आ गया है। हम बात कर रहे हैं उस फिल्म की, जिसका शुरुआती टाइटल SSMB29 रखा गया और दर्शकों को जिसका बेसब्री से इंतज़ार है। महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में लीड रोल में होंगे तो वहीं पमलयालम फिल्मों के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे। मेकर्स ने अपनी फिल्म का असली टाइटल अभी रिवील नहीं किया है, लेकिन पृथ्वीराज के लुक से पर्दा उठा दिया है।

SSMB29 में क्या होगा पृथ्वीराज सुकुमारन का रोल?

SSMB29 में पृथ्वीराज सुकुमारन कुम्भा के रोल में नज़र आएंगे। मेकर्स ने उनका जो लुक जारी किया है, वह दर्शकों की उम्मीदों पर एकदम खरा उतर रहा है। इसमें पृथ्वीराज को एक रोबोटिक व्हील चेयर पर बैठे देखा जा सकता है। उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है और उनकी आंखों में गुस्से की झलक देखने को मिल रही है। पहली नज़र में यही पता चलता है कि पृथ्वीराज सुकुमारन इस फिल्म में खूंखार और सनकी विलेन के तौर पर नज़र आ सकते हैं।

 

 

डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "पृथ्वी के साथ पहला शॉट देने के बाद मैं उनके पास कहा और कहा कि तुम उन बेहतरीन एक्टर्स में से एक हो, जिन्हें मैंने अब तक जाना है। इस भयानक, खूंखार, ताकतवर खलनायक कुंभा को जीवंत करना क्रिएटिवली बहुत ही संतोषजनक रहा। उसकी कुर्सी पर बैठने के लिए आपका शुक्रिया पृथ्वी...वाकई।"

1000 कर्रोड़ रुपए में बन रही SSMB29

SSMB29 को मेकर्स फिलहाल ग्लोबट्रॉटर नाम दे रहे हैं और इसे हैशटैग कर रहे हैं। यह एस.एस. राजामौली का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, जिसमें महेश बाबू लीड रोल कर रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा पहली बार ना सिर्फ महेश बाबू, बल्कि राजामौली और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ काम कर रही हैं। इस फिल्म का बजट लगभग 1000 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। 15 नवम्बर को इस फिल्म के लिए हैदराबाद की रामोजी फिल्मसिटी में बड़ा इवेंट रखा गया है, जिसमें इसके असली टाइटल से पर्दा उठेगा। साथ ही संभव है कि इसकी रिलीज डेट भी आधिकारिक तौर पर सामने आ जाए। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी