
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार सूर्या (Suriya) अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म कंगुवा (Kanguva) के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि फिल्म 10 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी बीच कंगुवा की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर फैन्स का उत्साह बढ़ाते हुए मेकर्स फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट शेयर किया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिल्म से सूर्या का नया पोस्टर शेयर कर मूवी के ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा की है। बता दें कि फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर 12 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।
कंगुवा के मेकर्स ने शेयर किया सूर्या का धांसू पोस्टर
फिल्म कंगुवा के मेकर्स स्टूडियो ग्रीन ने ट्विटर पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें सूर्या के अलावा कोई भी नजर नहीं आ रहा है। पोस्टर में सूर्या पीरियोडिक स्टाइल की कॉस्ट्यूम पहने नजर आ रहे हैं। उनके बैकग्राउंड में बड़े-बड़े पंख दिख रहे हैं। वैसे, न्यू पोस्टर में सूर्या को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। इसके साथ ही मेकर्स ने मूवी के ट्रेलर रिलीज डेट 12 अगस्त बताई है। उन्होंने पोस्टर शेयर कर लिखा- इंतजार अब खत्म हो रहा है, गौरव का वक्त आ रहा है, एक अलग तरह का उत्सव मनाने के लिए तैयार हो जाइए, ग्रैंड #KanguvaTrailer 12 अगस्त को आपके लिए आ रहा है।
फिल्म कंगुवा की स्टारकास्ट
आपको बता दें कि फिल्म कंगुवा की कहानी अनोखी है। इस मूवी में दो अलग-अलग दशकों की कहानी दिखाई जाएगी। इसमें बॉबी देओल, दिशा पाटनी के साथ जगपति बाबू, योगी बाबू और अन्य स्टार्स नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि सूर्या फिल्म में सात अलग-अलग भूमिकाएं निभाएंगे। कंगुवा के अलावा सूर्या अपनी दूसरी फिल्म को लेकर भी चर्चा में है, जिसका टंटेटिव नाम सूर्या 44 है। कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित यह फिल्म सितंबर 2025 में रिलीज होगी। हाल ही में सूर्या 44 के निर्माता राजशेखर ने फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई छोटी सी दुर्घटना के बारे में अपडेट किया था। यह तब हुआ जब सूर्या एक एक्शन सीक्वेंस कर रहे थे, हालांकि, उनको सिर में मामूली चोट लगी।
ये भी पढ़ें...
क्यों संजय दत्त के साथ नहीं रहती बेटी त्रिशाला, क्या है इनकम का जरिया
नागा चैतन्य इंगेजमेंट INSIDE PHOTOS, ससुरालवालों संग खुश दिखीं शोभिता
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।