मशहूर एक्टर-कॉमेडियन Seshu का निधन, दिल का दौरा पड़ने के बाद चल रहा था इलाज

Published : Mar 27, 2024, 07:46 AM ISTUpdated : Mar 27, 2024, 07:56 AM IST
Tamil Actor Lakshmi Narayan Seshu Death

सार

Tamil Actor Lakshmi Narayan Seshu Death. तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने एक्टर और कॉमेडियन लक्ष्मी नारायण शेषु का निधन हो गया है। वे 60 साल के थे। खबरों की मानें तो उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था और इसी दौरान उनकी मौत हो गई। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक बार फिर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन लक्ष्मी नारायण शेषु (Lakshmi Narayan Seshu) का निधन हो गया है। बता दें कि शेषु 60 साल के थे और उनका एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। कहा जा रहा है कि कुछ वक्त पहले उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एडमिट किया गया था। हालांकि, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शेषु के निधन से पूरी तमिल फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है।

शेषु के दिल में थे 3 ब्लॉकेज

तमिल की कई हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी की जलवा दिखाने वाले कॉमेडियन लक्ष्मी नारायण शेषु को 15 मार्च तो हार्ट अटैक आया था। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके दिल में तीन ब्लॉकेज पाए गए थे। पिछले 10 दिनों से उनका इलाज चल चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में रहा था और मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। शेषु के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए टीवी शो लोलू सभा के निदेशक राम बाला ने कहा कि यह मेरे परिवार में एक मौत की तरह है। हाल ही में लोलू सभा के सभी स्टार्स एक साथ लाया गया था और शेषु भी इसमें शामिल थे। हम पिछले 20 सालों से संपर्क में नहीं थे और शेषु ने हम सभी को एक साथ लाया। अब वह चला गया है।

2002 में किया था शेषु ने डेब्यू

बता दें कि शेषु ने 2002 में साउथ एक्टर धनुष की फिल्म Thulluvadho Ilamai से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो में काम करने के मौका मिला और इसी से उन्हें पहचान मिली। इस शो का नाम था लोलू सभा। शेषु को वडक्कुपट्टी रामासामी, ए1, डिक्कीलूना, गुलु गुलु, नाइ सेकर रिटर्न्स, द्रौपती जैसी फिल्मों में उनकी अदाकारी के लिए भी जाना जाता है।

ये भी पढ़ें...

अपकमिंग फिल्मों से तहलका मचाएंगे अक्षय कुमार, जानें कब आएंगी ये 9 मूवी

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

संक्रांति पर आई 70 साल के हीरो की मूवी का दिखा जलवा, छापे इतने नोट पछाड़ा धुरंधर को!
The Raja Saab 4 Day: प्रभास की फिल्म का मंडे को ऐसा रहा कलेक्शन, कमाई देख लगेगा झटका