मशहूर एक्टर-कॉमेडियन Seshu का निधन, दिल का दौरा पड़ने के बाद चल रहा था इलाज

Tamil Actor Lakshmi Narayan Seshu Death. तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने एक्टर और कॉमेडियन लक्ष्मी नारायण शेषु का निधन हो गया है। वे 60 साल के थे। खबरों की मानें तो उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था और इसी दौरान उनकी मौत हो गई।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक बार फिर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन लक्ष्मी नारायण शेषु (Lakshmi Narayan Seshu) का निधन हो गया है। बता दें कि शेषु 60 साल के थे और उनका एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। कहा जा रहा है कि कुछ वक्त पहले उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एडमिट किया गया था। हालांकि, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शेषु के निधन से पूरी तमिल फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है।

शेषु के दिल में थे 3 ब्लॉकेज

Latest Videos

तमिल की कई हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी की जलवा दिखाने वाले कॉमेडियन लक्ष्मी नारायण शेषु को 15 मार्च तो हार्ट अटैक आया था। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके दिल में तीन ब्लॉकेज पाए गए थे। पिछले 10 दिनों से उनका इलाज चल चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में रहा था और मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। शेषु के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए टीवी शो लोलू सभा के निदेशक राम बाला ने कहा कि यह मेरे परिवार में एक मौत की तरह है। हाल ही में लोलू सभा के सभी स्टार्स एक साथ लाया गया था और शेषु भी इसमें शामिल थे। हम पिछले 20 सालों से संपर्क में नहीं थे और शेषु ने हम सभी को एक साथ लाया। अब वह चला गया है।

2002 में किया था शेषु ने डेब्यू

बता दें कि शेषु ने 2002 में साउथ एक्टर धनुष की फिल्म Thulluvadho Ilamai से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो में काम करने के मौका मिला और इसी से उन्हें पहचान मिली। इस शो का नाम था लोलू सभा। शेषु को वडक्कुपट्टी रामासामी, ए1, डिक्कीलूना, गुलु गुलु, नाइ सेकर रिटर्न्स, द्रौपती जैसी फिल्मों में उनकी अदाकारी के लिए भी जाना जाता है।

ये भी पढ़ें...

अपकमिंग फिल्मों से तहलका मचाएंगे अक्षय कुमार, जानें कब आएंगी ये 9 मूवी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts