Published : Jul 26, 2025, 09:24 AM ISTUpdated : Jul 26, 2025, 01:07 PM IST
Thalaivan Thalaivii Day 1 Collection: अहान पांडे की हिंदी फिल्म 'सैयारा' और पवन कल्याण की तेलुगु मूवी मूवी 'हरि हर वीर मल्लू' की चर्चा के बीच विजय सेतुपति की तमिल फिल्म 'थलाइवन थलाइवी' ने ना केवल बॉक्स ऑफिस पर एंट्री ली, बल्कि शानदार शुरुआत भी की।
विजय सेतुपति और नित्या मेनन स्टारर तमिल फिल्म 'थलाइवन थलाइवी' ने पहले दिन तकरीबन 4.15 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया। देखने में यह आंकड़ा भले ही छोटा लग रहा हो, लेकिन यह फिल्म सिर्फ तमिलनाडु में रिलीज हुई है और इसका इसका बहुत ज्यादा प्रचार-प्रसार भी नहीं हुआ। इसके अलावा फिल्म का बजट भी काफी कम है। इस लिहाज से इसकी ओपनिंग को काफी अच्छा माना जा रहा है।
25
कितना है विजय सेतुपति की 'थलाइवन थलाइवी' का बजट?
इस रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म का निर्माण सत्य ज्योति फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। बताया जा रहा है कि फिल्म की लागत तकरीबन 30 करोड़ रुपए है। इस हिसाब से देखें तो फिल्म ने पहले दिन ही अपने बजट की 13 फीसदी से ज्यादा की रिकवरी कर ली है। फिल्म को क्रिटिक्स ही नहीं, दर्शकों का भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
35
विजय सेतुपति की पिछली फिल्म से 4 गुना की ओपनिंग
'थलाइवन थलाइवी' ने विजय सेतुपति की पिछली फिल्म 'Ace' के मुकाबले चार गुना से ज्यादा की ओपनिंग की है। मई में रिलीज हुई 'Ace' का निर्देशन अरुमुगा कुमार ने किया था और वे ही इसके प्रोड्यूसर भी थे। इस रोमांटिक क्राइम कॉमेडी फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1 करोड़ रुपए कमाए थे और इसका लाइफटाइम कलेक्शन 8.97 करोड़ रुपए पर सिमट गया था।
25 जुलाई को रिलीज हुई 'थलाइवन थलाइवी' की माउथ पब्लिसिटी जबरदस्त है। फिल्म देखकर लौट रहे लोग सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म क्रिटिक्स ने भी इस फैमिली एंटरटेनर की भर-भर कर सराहना की है। इसके अलावा यह शुद्ध रूप से फैमिली एंटरटेनर फिल्म है। ये सभी फैक्टर्स इशारा कर रहे हैं कि वीकेंड में फिल्म को अच्छी ग्रोथ मिल सकती है।
55
'थलाइवन थलाइवी' की स्टार कास्ट और डायरेक्टर
'थलाइवन थलाइवी' का निर्देशन पंडीराज ने किया है। फिल्म में विजय सेतुपति और नित्या मेनन पति-पत्नी की भूमिका में हैं और दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इन दोनों के अलावा योगी बाबू, रोशनी हरिप्रियन, दीपा शंकर, मैना नंदिनी, चेम्बन विनोद जोस, सर्वानन, आर के सुरेश, काली वेंकट, विनोद सागर, अरुल्डॉस और सेंद्रायण जैसे कलाकार भी इस फिल्म में नज़र आ रहे हैं।