साउथ की चमक, बॉलीवुड को टक्कर! जानें कौन हैं भारत के सबसे महंगे सितारे

साउथ इंडियन सिनेमा की बढ़ती धूम के बीच, फोर्ब्स इंडिया ने भारत के सबसे महंगे एक्टर्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें साउथ के सितारों का दबदबा है। विजय से लेकर रजनीकांत तक, जानें कौन से सितारे ले रहे हैं सबसे ज्यादा फीस।

भी ऐसा माना जाता था कि सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले स्टार्स बॉलीवुड इंडस्ट्री से ही होते हैं। लेकिन वक्त के साथ कहानी बदल गई है। बॉक्स ऑफिस, मेकिंग, कंटेंट और क्वालिटी ही नहीं, बल्कि फीस के मामले में भी साउथ इंडियन स्टार्स बॉलीवुड को टक्कर दे रहे हैं।

साउथ इंडियन फिल्में जबरदस्त सफलता हासिल कर रही हैं, वहीं बॉलीवुड में रिलीज हुई ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। इस बीच, फोर्ब्स इंडिया ने भारत के सबसे महंगे एक्टर्स की लिस्ट जारी की है। यह रिपोर्ट सितंबर महीने तक की है। लिस्ट में ज्यादातर साउथ इंडियन स्टार्स के नाम हैं, जो काफ़ी दिलचस्प है। लिस्ट में शामिल सितारों की फीस 60 करोड़ से लेकर 275 करोड़ रुपये तक है। 

Latest Videos

इस लिस्ट में पहले नंबर पर तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय का नाम है। रिपोर्ट के मुताबिक, विजय एक फिल्म के लिए 130 से 275 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लियो' के लिए उन्होंने 200 करोड़ रुपये लिए थे। कहा जा रहा है कि अपनी अगली फिल्म 'थलापति 69' के लिए विजय 275 करोड़ रुपये फीस लेंगे। 

लिस्ट में दूसरे नंबर पर शाहरुख खान हैं। उनकी फीस 150 से 250 करोड़ रुपये के बीच है। उनकी आखिरी फिल्म 'जवान' थी। तीसरे नंबर पर रजनीकांत हैं, जो 115 से 270 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। 

 

इसके बाद आमिर खान (100 से 275 करोड़ रुपये), प्रभास (100 से 200 करोड़ रुपये), अजय देवगन (105 से 165 करोड़ रुपये), सलमान खान (100 से 150 करोड़ रुपये), कमल हासन (100 से 150 करोड़ रुपये), अल्लू अर्जुन (100 से 125 करोड़ रुपये) और अक्षय कुमार (60 से 145 करोड़ रुपये) का नंबर आता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...