दशहरा इस महीने की 30 तारीख को थिएटर में रिलीज़ होगी । वहीं नमलेश नानी सहित फिल्म की टीम प्रमोशन में जुटी हुई है। आज यानि 22 मार्च को शरद केलकर और नानी मुंबई में स्ट्रीट फूड के लिए रुके ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । शरद केलकर को बेहतरीन डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर जाना जाता है। वहीं नानी साउथ के सुपरस्टार हैं। अब दोनों का कॉम्बीनेशन दशहरा मूवी में देखने को मिलेगा । बाहुबली और गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी जैसी फिल्मों में अपनी आवाज़ दे चुके शरद केलकर अब नानी की आवाज़ बनने जा रहे हैं।
दशहरा इस महीने की 30 तारीख को थिएटर में रिलीज़ होगी । वहीं नमलेश नानी सहित फिल्म की टीम प्रमोशन में जुटी हुई है। आज यानि 22 मार्च को शरद केलकर और नानी मुंबई में स्ट्रीट फूड के लिए रुके । इस दौरान दोनों ने वड़ा पाव का आनंद लिया। नानी ने तो पहले से तीखे वड़ा पाव को अलग से मिर्च के साथ खाया । देखें वीडियो...