वड़ा पाव देखकर खुद को रोक नहीं पाए Dasara स्टार, शरद केलकर, नानी ने लिया स्ट्रीट फूड का आनंद

दशहरा इस महीने की 30 तारीख को थिएटर में रिलीज़ होगी । वहीं नमलेश नानी सहित फिल्म की टीम प्रमोशन में जुटी हुई है। आज यानि 22 मार्च को शरद केलकर और नानी मुंबई में स्ट्रीट फूड के लिए रुके ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । शरद केलकर को बेहतरीन डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर जाना जाता है। वहीं  नानी साउथ के सुपरस्टार हैं। अब दोनों का कॉम्बीनेशन दशहरा मूवी में देखने को मिलेगा ।  बाहुबली और गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी जैसी फिल्मों में अपनी आवाज़ दे चुके शरद केलकर अब नानी की आवाज़ बनने जा रहे हैं।

दशहरा इस महीने की 30 तारीख को थिएटर में रिलीज़ होगी । वहीं नमलेश नानी सहित फिल्म की टीम प्रमोशन में जुटी हुई है। आज यानि 22 मार्च को शरद केलकर और नानी मुंबई में स्ट्रीट फूड के लिए रुके । इस दौरान दोनों ने वड़ा पाव का आनंद लिया। नानी ने तो पहले से तीखे वड़ा पाव को अलग से मिर्च के साथ खाया । देखें वीडियो... 

00:58ट्रेडीशनल लुक में दिखीं Jawan की एक्ट्रेस, Nayanthara ने पूरी की फैंस की ये डिमांड01:32नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की किस बात पर फिदा हुए सभी, देखें सादगी भरा VIDEO00:00बढ़ी दाढ़ी-गॉगल पहने कौन है ये सुपरस्टार जिसे पहचानना हुआ मुश्किल, VIRAL VIDEO01:02साउथ स्टार रवि तेजा संग शिल्पा शेट्टी ने लगाए जमकर ठुमके, VIRAL VIDEO देख क्रेजी फैन्स01:17Watch Video: साउथ के मास महाराज रवि तेजा ने मारी धांसू एंट्री, इस बात को लेकर किया इशारा01:03करिश्मा कपूर के बॉडीगार्ड ने ऐसा क्या कि देखते ही लोगों को आया गुस्सा, Watch Video01:03पति ने इसलिए पकड़ा नयनतारा का हाथ, VIRAL VIDEO में देखें विग्नेश शिवन ने ऐसे संभाला पत्नी को01:07Rolls-Royce विंटेज कार लेकर निकले धोनी का वीडियो वायरल, फुल टशन  दिखे 'लेट्स गेट मैरिड' के प्रोड्यूसर01:00सामंथा रुथ प्रभु ने बॉडीकॉन ड्रेस में दिखाया बोल्ड लुक, सिटाडेल की शूटिंग खत्म करने के बाद दिए पोज01:06रकुल प्रीत सिंह बॉयफ्रेंड के साथ मना रही थी वेकेशन ! एयरपोर्ट पर इस अंदाज़ में दिखा कपल, देखें वीडियो