एक्टर ने पूछा अश्लील सवाल...ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस ने बताया इंडस्ट्री का काला सच

मलयालम सिनेमा की पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस अंजलि अमीर ने एक्टर सूरज वेंजारामुडु पर अभद्रता का आरोप लगाया है। अंजलि ने बताया कि सूरज ने उनसे ट्रांसजेंडर्स के यौन सुख के बारे में असहज करने वाले सवाल पूछे थे।

जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट सरकार को सौंपे जाने के बाद से ही मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक के बाद एक कलाकार अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब मलयालम सिनेमा की पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस अंजलि अमीर ने भी अपने साथ हुए बुरे अनुभव को साझा किया है. अंजलि अमीर ने मम्मूटी के साथ तमिल फिल्म 'पेरम्बु' में काम किया था. इस किरदार ने उन्हें खूब पहचान दिलाई थी. लेकिन इसी फिल्म में काम कर चुके मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के एक और जाने-माने एक्टर सूरज वेंजारामुडु ने ट्रांसजेंडर्स के यौन सुख के बारे में उनसे अभद्रता से सवाल पूछकर उन्हें असहज कर दिया था, ऐसा एक्ट्रेस अंजलि अमीर ने बताया है. 

मातृभूमि से बात करते हुए एक्ट्रेस अंजलि ने बताया कि उस समय तक उन्हें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी तरह की परेशानी या असहजता का सामना नहीं करना पड़ा था. लेकिन सूरज वेंजारामुडु उनके पास आए और उन्होंने पूछा कि क्या ट्रांसजेंडर्स भी महिलाओं की तरह सुख प्राप्त करते हैं? मैं एक मजबूत इंसान हूँ. लेकिन उनके इस सवाल ने मुझे बहुत गुस्सा दिलाया. इतना ही नहीं, मैंने उन्हें इस बारे में तुरंत चेतावनी भी दे दी थी. साथ ही, इस बारे में मैं मम्मूटी और फिल्म के निर्देशक के पास भी गई थी. 

Latest Videos

इसके बाद वह मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे माफ़ी मांगी और मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया. उस दिन से उन्होंने कभी भी मेरे साथ इस तरह की बदतमीजी नहीं की, इसके लिए मैं उनकी तारीफ करती हूँ, ऐसा एक्ट्रेस अंजलि अमीर ने कहा.

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ हो रहे यौन शोषण पर हेमा कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद अंजलि अमीर ने यह बयान दिया है. हेमा कमिटी ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे यौन शोषण, कास्टिंग काउच, अभिनेत्रियों को मिलने वाले वेतन में असमानता सहित कई मुद्दों पर प्रकाश डाला है. हालांकि, अंजलि अमीर ने यह भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में सभी लोग एक जैसे नहीं होते हैं. इस तरह के लोग होते हैं, लेकिन सभी ऐसे नहीं होते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि खुद को बचाने के लिए उन्होंने प्रोफेशनल लाइफ से अलग निजी जिंदगी में खुद को दूर ही रखा है, किसी भी पार्टी में नहीं जाती हैं, खुद के बनाए हुए ये दायरे ही मेरी रक्षा करते हैं.

Share this article
click me!

Latest Videos

'जिन्ना की पार्टी के साथ बीजेपी के पुरखों ने 3 राज्यों में बनाई थी सरकार'। Sanjay Singh
Holi Milan Samaroh पर Manoj Tiwari ने गाया जोरदार गाना, रंग-गुलाल के साथ झूम उठा हर कोई
क्या मंदी की चपेट में आ सकता है अमेरिका-वर्ल्ड? इसका संकेत दे रहीं ट्रंप की नीतियां। Abhishek Khare
'सबसे पहले ताजमहल को गिरा दो...', Maulana Shahabuddin Razvi ने क्यों कहा ऐसा...
Aamir Khan ने एक दिन पहले ही मनाया बर्थडे, पोज देखकर सभी हैरान #Shorts