Tumbbad movie ने री-रिलीज़ में मचाया धमाल, कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान

री-रिलीज़ में 'तुम्बाड' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। छह साल पहले 15 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म ने री-रिलीज़ में सिर्फ सात दिनों में ही यह आंकड़ा पार कर लिया।

rohan salodkar | Published : Oct 4, 2024 9:24 AM IST

पिछले कुछ समय से सिनेमा जगत में री-रिलीज़ का दौर चल रहा है। कई भाषाओं में फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। खास बात यह है कि पहली बार रिलीज होने पर ज्यादा कमाई न कर पाने वाली फिल्में री-रिलीज़ में जबरदस्त कमाई कर रही हैं। ऐसी ही एक फिल्म है तुम्बाड। 

छह साल पहले रिलीज हुई थी यह फोक्लोर-हॉरर फिल्म 'तुम्बाड'। अपनी कहानी और मेकिंग से दर्शकों को हैरान कर देने वाली इस फिल्म ने उस समय 15.46 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। लेकिन री-रिलीज़ में 'तुम्बाड' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। छह साल पहले 15 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म ने री-रिलीज़ में सिर्फ सात दिनों में ही यह आंकड़ा पार कर लिया। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने री-रिलीज़ में 30.44 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 

Latest Videos

इसकी एक वजह यह भी है कि इस समय हिंदी में ज्यादा फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं और नई पीढ़ी भी सिनेमाघरों में खूब आ रही है। री-रिलीज़ के पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 13.44 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद 12.26 करोड़, शुक्रवार-शनिवार 2.8 करोड़, सोमवार-मंगलवार तक 1.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन 'तुम्बाड' ने किया। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, री-रिलीज़ होने वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'तुम्बाड' बन गई है। इस मामले में 'तुम्बाड' ने मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। 

 

2018 में पांच करोड़ के बजट में रिलीज हुई थी 'तुम्बाड'। राही अनिल बर्वे इसके निर्देशक थे। सोहम शाह, हर्ष के ज्योति मल्शे, रुद्र सोनी, माधव हरी, पीयूष कौशिक, अनिता, दीपक दामले, कैमरून एंडरसन, रोज़िनी चक्रवर्ती, मोहम्मद समद जैसे कलाकारों ने इसमें अभिनय किया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट