1500 करोड़ की 'वाराणसी' में महेश बाबू-राजामौली और प्रियंका चोपड़ा ने कितनी फीस ली?

Published : Nov 20, 2025, 12:26 PM IST

Varanasi Remunerations: सिर्फ टॉलीवुड ही नहीं, बल्कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्म 'वाराणसी' बनने जा रही है। करीब 1500 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म के लिए महेश बाबू, राजामौली और प्रियंका चोपड़ा कितनी फीस ले रहे हैं, जानते हैं? 

PREV
15
वाराणसी से भारी उम्मीदें

सुपरस्टार महेश बाबू और डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की जोड़ी में बन रही बड़े बजट की फिल्म है 'वाराणसी'। फिल्म की रिलीज में अभी डेढ़ साल से ज्यादा का वक्त है, लेकिन अभी से ही इसे लेकर उम्मीदें आसमान छू रही हैं। हाल ही में रामोजी फिल्म सिटी में हुआ 'वाराणसी' का टाइटल टीज़र इवेंट भले ही फ्लॉप रहा हो, लेकिन महेश बाबू के लुक से फैंस बेहद खुश हैं। सोशल मीडिया पर 'वाराणसी' के टीज़र वीडियो और टाइटल पर तरह-तरह के कमेंट्स, मीम्स और एडिट्स वायरल हो रहे हैं। आपको पता ही होगा कि इस इवेंट ने कई विवाद भी खड़े किए थे।

25
वाराणसी का बजट और फीस

'वाराणसी' फिल्म के बजट को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। यह तो पता ही है कि फिल्म 1200 करोड़ से ज्यादा के बजट में बन रही है। लेकिन, इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि फिल्म पूरी होने तक यह खर्च 1200 से बढ़कर 1500 करोड़ तक पहुंच सकता है। हालांकि, अभी तक 'वाराणसी' के बजट पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। फिल्म में बड़े-बड़े स्टार्स काम कर रहे हैं, इसलिए उनकी फीस को लेकर भी कई खबरें उड़ रही हैं। खासकर, यह जानना दिलचस्प हो गया है कि 'वाराणसी' के लिए महेश बाबू कितना ले रहे हैं, राजामौली का हिस्सा कितना है, और प्रियंका व पृथ्वीराज कितनी फीस वसूल रहे हैं।

35
महेश बाबू, राजामौली की फीस

इस फिल्म में महेश बाबू 'रुद्र' के किरदार में कमाल करने वाले हैं। राजामौली की फिल्म में हीरो होने का मतलब कितनी मेहनत होती है, यह बताने की जरूरत नहीं है। महेश ने 'वाराणसी' के लिए करीब दो-तीन साल का वक्त दिया है। खबर है कि इसके लिए वह 100 करोड़ तक की फीस ले रहे हैं। वहीं, इस फिल्म के प्रोडक्शन में राजामौली के बेटे भी पार्टनर हैं, इसलिए कहा जा रहा है कि जक्कन्ना (राजामौली) फीस के बदले फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सा ले रहे हैं। इस तरह राजामौली की कमाई सैकड़ों करोड़ तक पहुंच सकती है।

45
पृथ्वीराज से ज्यादा प्रियंका चोपड़ा की फीस?

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में हीरोइनों की फीस 10 से 15 करोड़ के बीच ही है। ज्यादा से ज्यादा 20 करोड़ से ऊपर कोई नहीं देता। दीपिका पादुकोण और नयनतारा जैसी हीरोइनें 15 करोड़ तक चार्ज करती हैं। वहीं, 'वाराणसी' के लिए ग्लोबल ब्यूटी प्रियंका चोपड़ा पहली बार 30 करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं। कहा जा रहा है कि महेश बाबू के बराबर स्क्रीन स्पेस और एक्शन सीक्वेंस में हिस्सा लेने की वजह से प्रियंका को इतनी मोटी रकम दी जा रही है। वहीं, फिल्म में विलेन बन रहे पृथ्वीराज सुकुमारन को 20 करोड़ रुपए दिए जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि 'वाराणसी' में उनका रोल छोटा होने की वजह से फीस कम है।

55
महेश बाबू के पिता के रोल में स्टार हीरो

खबर है कि 'वाराणसी' में एक और अहम किरदार में तमिल सीनियर एक्टर माधवन नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि वह महेश बाबू के पिता का रोल करेंगे। सुनने में आया है कि इस रोल के लिए राजामौली ने पहले टॉलीवुड के नागार्जुन को सोचा था, लेकिन किसी वजह से बात नहीं बनी और माधवन को फाइनल कर लिया गया। यह भी पता चला है कि फिल्म के बिजनेस में राजामौली के साथ-साथ कीरवानी, विजयेंद्र प्रसाद, कांची, कार्तिकेय, रमा और वल्ली का भी हिस्सा है।

Read more Photos on

Recommended Stories