किस फिल्म की रीमेक थी Baahubali, जिसने की 2400 CR+ की कमाई

Published : Apr 28, 2025, 04:45 PM ISTUpdated : Apr 28, 2025, 04:46 PM IST

प्रभास, राणा दग्गुबती और अनुष्का शेट्टी स्टारर 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' 8 साल पहले 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हुई थी। यह 2015 में आई 'बाहुबली : द बिगनिंग' का दूसरा पार्ट थी। लेकिन क्या यह फिल्म किसी और फिल्म की रीमेक थी? जानिए पूरी कहानी...

PREV
16

2015 में जब डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली : द बिगनिंग' रिलीज हुई थी, तब सोशल मीडिया पर यह बहस छिड़ी थी कि क्या यह फिल्म कन्नड़ फिल्म 'मयूरा' की रीमेक है।

26

दरअसल, 'बाहुबली' और 'मयूरा' की कहानी कुछ-कुछ एक जैसी है। 'बाहुबली' की कहानी के मुताबिक़, शिवा का पालन पोषण माहिष्मती राज्य से दूर बस्ती में होता है और फिर उसे पता चलता है कि वह माहिष्मती राज्य के राजा अमरेन्द्र बाहुबली का बेटा महेंद्र बाहुबली है, जिसकी साजिशन हत्या करा दी गई थी। बाद में महेंद्र बाहुबली अपने पिता की मौत का बदला लेता है और राज्य को भाल्लादेव के अत्याचारों से मुक्ति दिलाता है।

36

अब बात मयूरा की करते हैं। डायरेक्टर विजय की इस फिल्म की कहानी देवुडु नरसिम्हा शास्त्री के उपन्यास 'मयूरा' पर आधारित थी। कहानी एक ब्राह्मण लड़के की है, जिसका पालन पोषण एक बस्ती में होता है और आगे जाकर उसे पता चलता है कि वह राजघराने से ताल्लुक रखता है। इसके बाद वह ना केवल अपने पिता की मौत का बदला लेने का फैसला लेता है, बल्कि राज्य निर्माण के लिए भी काम करता है।

46

'मयूरा' में डॉ. राजकुमार, श्रीनाथ, वैजरामुनी, बालकृष्ण, मंजुला, के.एस. अश्वत, एम. पी. शंकर और थूगुदीप श्रीनिवास ने अहम् भूमिका निभाई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का निर्माण लगभग 40-45 लाख रुपए में हुआ था और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 3 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई की थी।

56

'बाहुबली' की बात करें तो यह फिल्म 'मयूरा' की रीमेक नहीं थी, बल्कि इसका कुछ भाग इससे इंस्पायर्ड थी। एस.एस. राजामौली के पिता और फिल्म के राइटर वी. विजयेन्द्र प्रसाद ने एक बातचीत में यह माना था कि डॉ. राजकुमार की फ़िल्में मूवीज के लिए उनके द्वारा तैयार किए गए कंटेंट के लिए अहम् फैक्टर रही हैं।

66

'बाहुबली' दो पार्ट में रिलीज हुई। पहला पार्ट 2015 में आया और दूसरा पार्ट 2017 में रिलीज हुई। 'बाहुबली : द बिगनिंग' का निर्माण 180 करोड़ में हुआ था और इसने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ रुपए कमाए थे। 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' का बजट लगभग 250 करोड़ रुपए था, जबकि इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1788.06 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories