नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला कब और कहां करेंगे शादी? जानें पूरी डीटेल

साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य ने गर्लफ्रेंड शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है। नागार्जुन ने बताया कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। वहीं, शोभिता के एक इंटरव्यू में दिए बयान के अनुसार, वो कोर्ट मैरिज कर सकती हैं।

Anshika Shukla | Published : Aug 10, 2024 6:25 AM IST / Updated: Aug 10 2024, 11:56 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य ने अपनी गर्लफ्रेंड शोभिता धुलिपाला से 8 अगस्त को हैदराबाद सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी नागा के पिता ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर दी हैं। अब कपल की सगाई के बाद लोग उनकी शादी कब होगी इस बारे में जानना चाह रहे हैं। वहीं खबरों के मुताबिक शोभिता धुलिपाला, नागा चैतन्य के साथ कोर्ट मैरिज कर सकती हैं।

नागार्जुन ने किया यह खुलासा

Latest Videos

नागार्जुन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, 'शोभिता एक अच्छी लड़की है। अभी शादी करने का कोई फैसला नहीं है। हमने जल्दबाजी में सगाई करने का फैसला किया, क्योंकि ये एक शुभ दिन था और क्योंकि नागा चैतन्य और शोभिता को पूरा यकीन है कि वो शादी करना चाहते हैं, हमने कहा, चलो करते हैं।' इसके साथ ही नागार्जुन ने खुलासा किया कि नागा चैतन्य और शोभिता की मुलाकात दो साल पहले हुई थी।

इस बीच सोभिता का एक इंटरव्यू काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही हैं, 'एक पल में मैं शादी की चालाकियों, बढ़िया खाने, सिन्दूर, गिफ्ट्स और फंक्शन्स से आकर्षित हो जाती हूं। ये एक बचकाने सपने जैसा है, लेकिन हकीकत में मैंने बहुतों को टूटते हुए देखा है।' इसके बाद उन्होंने कहा था कि वो सिंपल पहनकर साड़ी कोर्ट मैरिज करना चाहती हैं।

ऐसे उड़ी थी नागा-शोभिता के अफेयर की अफवाह

शोभिता से पहले नागा ने सामंथा से 2017 को गोवा में पहले हिंदू रीति-रिवाज और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। फिर शादी के 4 साल बाद यानी 2021 में नागा और सामंथा एक-दूसरे से अलग हो गए। फिर नागा-सामंथा के तलाक के बाद शोभिता को नागा के साथ स्पॉट किया जाने लगा, जिससे उनके रिश्ते के बारे में अफवाह तेज हो गई, लेकिन अब सगाई करके कपल ने सब पर विराम लगा दिया है।

और पढ़ें...

'किस बुरे वक्त में रिलीज हुई ये फिल्म', जानें OTT पर Indian 2 क्यों हो गई ट्रोल?

Share this article
click me!

Latest Videos

झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना