नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला कब और कहां करेंगे शादी? जानें पूरी डीटेल

Published : Aug 10, 2024, 11:55 AM ISTUpdated : Aug 10, 2024, 11:56 AM IST
Naga Chaitanya

सार

साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य ने गर्लफ्रेंड शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है। नागार्जुन ने बताया कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। वहीं, शोभिता के एक इंटरव्यू में दिए बयान के अनुसार, वो कोर्ट मैरिज कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य ने अपनी गर्लफ्रेंड शोभिता धुलिपाला से 8 अगस्त को हैदराबाद सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी नागा के पिता ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर दी हैं। अब कपल की सगाई के बाद लोग उनकी शादी कब होगी इस बारे में जानना चाह रहे हैं। वहीं खबरों के मुताबिक शोभिता धुलिपाला, नागा चैतन्य के साथ कोर्ट मैरिज कर सकती हैं।

नागार्जुन ने किया यह खुलासा

नागार्जुन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, 'शोभिता एक अच्छी लड़की है। अभी शादी करने का कोई फैसला नहीं है। हमने जल्दबाजी में सगाई करने का फैसला किया, क्योंकि ये एक शुभ दिन था और क्योंकि नागा चैतन्य और शोभिता को पूरा यकीन है कि वो शादी करना चाहते हैं, हमने कहा, चलो करते हैं।' इसके साथ ही नागार्जुन ने खुलासा किया कि नागा चैतन्य और शोभिता की मुलाकात दो साल पहले हुई थी।

इस बीच सोभिता का एक इंटरव्यू काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही हैं, 'एक पल में मैं शादी की चालाकियों, बढ़िया खाने, सिन्दूर, गिफ्ट्स और फंक्शन्स से आकर्षित हो जाती हूं। ये एक बचकाने सपने जैसा है, लेकिन हकीकत में मैंने बहुतों को टूटते हुए देखा है।' इसके बाद उन्होंने कहा था कि वो सिंपल पहनकर साड़ी कोर्ट मैरिज करना चाहती हैं।

ऐसे उड़ी थी नागा-शोभिता के अफेयर की अफवाह

शोभिता से पहले नागा ने सामंथा से 2017 को गोवा में पहले हिंदू रीति-रिवाज और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। फिर शादी के 4 साल बाद यानी 2021 में नागा और सामंथा एक-दूसरे से अलग हो गए। फिर नागा-सामंथा के तलाक के बाद शोभिता को नागा के साथ स्पॉट किया जाने लगा, जिससे उनके रिश्ते के बारे में अफवाह तेज हो गई, लेकिन अब सगाई करके कपल ने सब पर विराम लगा दिया है।

और पढ़ें...

'किस बुरे वक्त में रिलीज हुई ये फिल्म', जानें OTT पर Indian 2 क्यों हो गई ट्रोल?

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी