दिशा पाटनी ने 21 बार बदले कपड़े, जानें क्या है Kanguva से जुड़ा मामला?

Published : Nov 14, 2024, 04:18 PM IST
isha patani changed 21 costumes for suriya film kanguva

सार

सूर्या और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म कंगुवा के एक गाने की शूटिंग के दौरान दिशा को 21 बार कपड़े बदलने पड़े। मेकर्स गाने को परफेक्ट बनाने के लिए कई लोकेशन पर शूटिंग कर रहे थे, जिस वजह से दिशा को बार-बार कॉस्ट्यूम चेंज करना पड़ा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्टर सूर्या (Suriya) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म कंगुवा (Kanguva) गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को क्रिटिक्ट से अच्छे रिव्यू मिले हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स का प्रीडिक्शन है कि मूवी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 75 करोड़ का बिजनेस करेगी। वहीं, मेकर्स ने दावा किया है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ तक का कारोबार करेगी। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक मजेदार जानकारी सामने आई है। आपको जानकर हैरानी होगी कंगुवा के एक गाने की शूटिंग के लिए लीड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) को करीब 21 बार कपड़े बदलने पड़े थे। कहा जा रहा है कि बार-बार कपड़े बदलने के कारण उनकी हालत खस्ता हो गई थीं। लेकिन सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिर दिशा को ऐसा क्यों करना पड़ा, आइए जानते हैं...

दिशा पाटनी ने क्यों बदले 21 बार कपड़े

सूर्या और दिशा पाटनी की फिल्म कंगुवा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच फिल्म के एक गाने की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा सामने आया है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए दिशा ने बताया कि फिल्म के गाने योलो की शूटिंग करने के दौरान उन्हें लगातार 21 कॉस्ट्यूम बदले। उन्होंने बताया कि मेकर्स योलो गाने को एकदम परफेक्ट बनाना चाहते थे। यहीं वजह है कि उन्होंने इस गाने की शूटिंग कई लोकेशन्स पर की। ऐसे में दिशा और सूर्या को बार-बार लोकेशन बदलनी पड़ी थी। इतना ही नहीं दिशा को 21 बार कपड़े भी चेंज करने पड़े। आपको बता दें कि इस गाने की शूटिंग 4 दिन चली थी। जब गाना शूट हो रहा था तो पूरी टीम का फोकस इसी पर था।

10 हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म कंगुवा

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म कंगुवा को गुरुवार को 10 हजार स्क्रीन पर एक साथ रिलीज किया गया। फिल्म में सूर्या और दिशा पाटनी लीड रोल में हैं, वहीं बॉबी देओल ने फिल्म में खूंखार विलेन का रोल प्ले किया है। इनके अलावा मूवी में नटराजन सुब्रमण्यम, केएस रविकुमार, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला और मंसूर अली खान भी हैं। डायरेक्टर शिवा की इस फिल्म का बजट 350 करोड़ है। कहा जा रहा है कि कंगुवा देश की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। फिल्म की घोषणा 2019 में कोविड के दौरान की गई थी। इसे बनने में करीब 5 साल लगे।

ये भी पढ़ें...

बचपन में इतने क्यूट दिखते थे 10 सुपरस्टार्स, आप कितनों को पहचान पाए?

कौन है एक ही शख्स से 4 बार शादी करने वाली ये TV हसीना?

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?