दोनों फैमिली यानी कोनिडेला-अल्लू की टोटल संपत्ति की बात करें तो ये करीब 6000 करोड़ से ज्यादा है। इस संपत्ति का बड़ा हिस्सा चिरंजीवी, पवन कल्याण, राम चरण और अल्लू अर्जुन का है। इतना ही नहीं फैमिली की पांच प्रोडक्शन कंपनियां हैं, जिनके नाम चिरंजीवी और नागेंद्र बाबू की अंजना प्रोडक्शंस, पवन कल्याण की पवन कल्याण क्रिएटिव वर्क्स, राम चरण की कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी, अल्लू अरविंद की गीता आर्ट्स और अल्लू अरविंद का अल्लू स्टूडियो हैं।