Pooja Deol Career: हाउस वाइफ नहीं हैं सन्नी देओल की पत्नी पूजा देओल, इन फिल्मों में किया है काम

Published : Jan 30, 2026, 12:16 PM IST

Sunny Deol Wife Pooja Deol Career: सनी देओल की पत्नी पूजा देओल का ब्रिटिश रॉयल फैमिली से खास कनेक्शन बताया जाता है। लोग उन्हें एक हाउस वाइफ की तरह देखते हैं, जबकि वे भी एक्टिंग समेत फिल्मों में अलग-अलग तरीके से एक्टिव हैं। जानिए

PREV
15
सनी देओल की पत्नी पूजा देओल नहीं हैं हाउस वाइफ

फिल्म बॉर्डर 2 से एक बार फिर दमदार वापसी कर चुके सनी देओल इन दिनों चर्चा में हैं। पर्दे पर देशभक्ति का जोश दिखाने वाले सनी असल जिंदगी में बेहद सादगी पसंद हैं। उनकी पत्नी पूजा देओल हमेशा लाइमलाइट से दूर रहीं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका कनेक्शन ब्रिटिश रॉयल फैमिली से भी जुड़ा बताया जाता है, इतना ही नहीं उन्हें एक हाउस वाइफ के रूप में देखा जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है वह भी एक्टिंग करने के साथ ही फिल्मों में एक्टिव रही हैं। जानिए।

25
पर्सनल लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखते हैं सन्नी देओल

बॉर्डर 2 में धूम मचाने के साथ ही सनी देओल एक बार फिर फैंस के बीच छाए हुए हैं। सालों से फिल्मों में एक्टिव रहने के बावजूद सनी देओल ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखा। 1984 में हुई उनकी शादी भी लंबे समय तक लोगों से छुपी रही।

35
पूजा देओल का ब्रिटिश रॉयल फैमिली से कनेक्शन

सनी देओल की पत्नी पूजा देओल का जन्म लंदन में हुआ था। उनका असली नाम लिंडा देओल है। उनके पिता कृष्ण देव महल भारतीय मूल के थे, जबकि उनकी मां जून सारा महल ब्रिटिश थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा की मां का ताल्लुक ब्रिटिश रॉयल फैमिली से बताया जाता है।

45
1984 में हुई थी बेहद सीक्रेट शादी

सनी देओल ने 1983 में फिल्म बेताब से बॉलीवुड में कदम रखा था और वह तेजी से स्टार बन रहे थे। इसी दौरान 1984 में उन्होंने पूजा देओल से लंदन में बेहद निजी समारोह में शादी कर ली। कहा जाता है कि उस समय शादी की खबर सामने आने से उनके करियर पर असर पड़ सकता था, इसलिए इस रिश्ते को सालों तक सीक्रेट रखा गया।

55
फिल्मों में काम कर चुकी हैं पूजा देओल

वैसे तो पूजा देओल ने कभी भी ग्लैमर की दुनिया में एक्टिव रहने की चाह नहीं रखी। हालांकि, उन्होंने सनी देओल की फिल्म हिम्मत (1996) में एक छोटा सा रोल निभाया था। इसके अलावा, उन्होंने यमला पगला दीवाना 2 (2013) की कहानी भी लिखी थी, जिससे उनका फिल्मी दुनिया से जुड़ाव साफ नजर आता है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories