The 50: कब-कहां देखने मिलेगा शो, होस्ट कौन और कितने कंटेस्टेंट्स हुए फाइनल?

Published : Jan 19, 2026, 12:43 PM IST

रियलिटी शो द 50 इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। दर्शक इस शो के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने शो से जुड़ी ताजा जानकारी शेयर की है। बता दें कि इस शो को कोरियोग्राफर फराह खान होस्ट करेंगी और इसमें 50 प्रतिभागी होंगे। 

PREV
16
रियलिटी शो द 50

कलर्स चैनल का रियलिटी शो टीवी की दुनिया में तहलका मचाने के लिए तैयार है, जिसे देश में अब तक का सबसे बड़े रियलिटी शो के रूप में देखा जा रहा है। इससे बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसी पॉपुलर शोज को भी पीछे छोड़ने की उम्मीद की जा रही हैं। बता दें कि ये शो बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले के बाद से ही चर्चा में है।

26
कब होगा द 50 की प्रीमियर

द 50 का प्रीमियर 1 फरवरी को होने वाला है। ये शो दो प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा, जिससे ये ओटीटी और टेलीविजन दोनों के दर्शकों का मनोरंजन करेगा। नए एपिसोड जियोहॉटस्टार पर रात 9 बजे स्ट्रीम होंगे, जबकि कलर्स टीवी पर इसका प्रसारण रात 10:30 बजे होगा।

36
द 50 के प्रोमो में नजर आई फराह खान

द 50 के प्रीमियर की तारीख का खुलासा करने वाला आधिकारिक प्रोमो जियोहॉटस्टार के इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी किया गया था, जिसमें फिल्म निर्माता, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर फराह खान नजर आईं थीं। शो को फराह ही होस्ट कर रही हैं और उनके साथ एक रहस्यमय होस्ट द लायन भी होगा।

46
द 50 का फॉर्मेट क्या है?

द 50 मोस्ट पॉपुलर फ्रांसीसी रियलिटी सीरीज लेस सिंकुआंटे का इंडियन अडाप्शन है। एक भव्य महल जैसी सेटिंग में फिल्माए गए इस शो में 50 प्रतियोगी एक छत के नीचे इकट्ठा होंगे। इस शो में कोई निश्चित नियम नहीं होगा, कंटेस्टेंट्स को मनमानी करने की पूरी आजादी रहेगी, कंटेस्टेंट्स दांव-पेंच, लड़ाई-झगड़ा खुलकर कर सकेंगे। हालांकि, ये सब द लायन के नाम होस्ट की निगरानी में होगा।

56
द 50 के कंटेस्टेंट्स के नाम

द 50 में तकरीबन 50 प्रतिभागी शामिल होंगे। अभी तक करीब 8 फाइनल कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए है। ये प्रतिभागी हैं करण पटेल, अर्चना गौतम, दिव्या अग्रवाल, मिस्टर फैसु, दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, मोनालिसा और विक्रांत सिंह। फिल्मीबीट की रिपोर्ट की मानें तो कई जाने-माने सितारे भी निर्माताओं से बातचीत कर रहे हैं। इसमें रिद्धि डोगरा, मल्लिका शेरावत, विवियन डीसेना और जय भानुशाली जैसे नामों शामिल हैं।

66
द 50 में शामिल हो सकते हैं ये सितारें

सामने आ रही एक ताजा रिपोर्ट की मानें तो द 50 के निर्माताओं ने धनश्री वर्मा, युजवेंद्र चहल, प्रतीक सहजपाल, निक्की तंबोली और श्रीसंत से भी संपर्क किया है। मेकर्स चाहते हैं कि शो में टेलीविजन, फिल्म, खेल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शामिल हो।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories